Hindi Newsहरियाणा न्यूज़capt ajay yadav says harassment and embarrassment meted out to me for the last 2 years in congress

मैं साधु नहीं; कैप्टन अजय यादव बोले- कांग्रेस में दो साल से चल रहा था अपमान

कांग्रेस पार्टी छोड़ने का ऐलान कर चुके वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय यादव ने कहा है कि एक बार इस्तीफा स्वीकार हो जाए उसके बाद वह मीडिया के सामने आकर अपनी पूरी बात बताएंगे।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्रामFri, 18 Oct 2024 11:13 AM
share Share

कांग्रेस पार्टी छोड़ने का ऐलान कर चुके वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय यादव ने कहा है कि एक बार इस्तीफा स्वीकार हो जाए उसके बाद वह मीडिया के सामने आकर अपनी पूरी बात बताएंगे। अजय यादव ने कहा है कि दो साल से उन्हें कुछ नेता अपमानित कर रहे थे और उनके राजनीतिक करियर को भी खत्म करने की कोशिश की गई। कैप्टन ने कहा कि इस्तीफा स्वीकार हो जाने के बाद वह इन चीजों के बारे में विस्तार से अपनी बात बताएंगे। कैप्टन ने एक दिन पहले ही सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष को भेज दिया है।

कैप्टन ने शुक्रवार को एक्स पर कहा, 'मैं इंतजार कर रहा हूं कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लें तो मैं मीडिया से मुलाकात करूंगा। मैं बताऊंगा कि कैसे दो साल से कुछ नेता मुझे अपमानित और परेशान कर रहे थे।' एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा कि वह एक पूर्णकालिक राजनीतिक व्यक्ति हैं और जल्द ही अपने भविष्य को लेकर फैसला करेंगे। यादव ने लिखा, 'मैं साधु नहीं हूं और एक पूर्णकालिक राजनीतिज्ञ हूं। इस्तीफा स्वीकार होते ही मैं अपने भविष्य का फैसला करूंगा। मैं विस्तार से बताऊंगा कि मेरा राजनीतिक करियर छोटा करने के लिए किस तरह कुछ नेताओं ने काम किया और बाधाएं खड़ी कीं।'

हरियाणा के पूर्व मंत्री और कांग्रेस में ओबीसी सेल के चेयरमैन कैप्टन अजय यादव ने गुरुवार शाम कांग्रेस छोड़ने का ऐलान किया। उनके बेटे चिरंजीव राव इस बार रेवाड़ी सीट से चुनाव हार गए। इस सीट पर अजय यादव पांच बार विधायक रह चुके हैं। कैप्टन अजय यादव ने कहा कि 70 साल पुराना रिश्ता तोड़ना कठिन फैसला था। यादव पिछले कुछ समय से नाराज चल रहे थे। हरियाणा में चुनावी नतीजे आने के बाद उन्होंने अपनी ही पार्टी पर कई सवाल उठाए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें