हरियाणा के मंत्रियों को अलॉट हुईं कोठियां, अनिल विज ने क्यों नहीं ली? नाराजगी या कोई और वजह
- विज के परिवार ने चंडीगढ़ में सरकारी आवास लेने की इच्छा जताई थी लेकिन एक दिन पहले उन्होंने अफसरों को कोठी नहीं लेने की अपनी इच्छा जता दी।
हरियाणा की नायब सैनी सरकार के मंत्रियों को आज चंडीगढ़ में सरकारी कोठियां अलॉट हुई। सभी मंत्रियों ने इस सुविधा का लाभ लिया लेकिन प्रदेश के ऊर्जा व परिवहन मंत्री और कैबिनेट के सबसे वरिष्ठ मंत्री अनिल विज ने इस बार भी चंडीगढ़ में सरकारी आवास लेने से मना कर दिया। वह पहले की तरह से अंबाला कैंट निवास से ही चंडीगढ़ आया-जाया करेंगे। उनका कैंप आफिस अंबाला में ही रहेगा। हालांकि विज के परिवार ने चंडीगढ़ में सरकारी आवास लेने की इच्छा जताई थी लेकिन एक दिन पहले उन्होंने अफसरों को कोठी नहीं लेने की अपनी इच्छा जता दी। इसके बाद ही वरिष्ठता के लिहाज से मुख्यमंत्री निवास के साथ वाली सैक्टर-3 की 32 नंबर कोठी विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार के नाम अलॉट कर दी गई। यह कोठी वरिष्ठ मंत्रियों को दी जाती है। मनोहर सरकार के पहले कार्यकाल में यह कोठी शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के पास थी। उसके बाद दूसरे कार्यकाल में इसमें बिजली मंत्री रणजीत सिंह रहते थे।
पहले और दूसरे कार्यकाल में भी नहीं ली थी सरकारी कोठी
अनिल विज लगातार सातवीं बार अंबाला कैंट से विधायक बने हैं। माना जा रहा था कि इस बार विज चंडीगढ़ में सरकारी आवास लेंगे। लेकिन विज ने कोठी लेने से मना कर दिया। विज ने मनोहर सरकार के पहले और दूसरे कार्यकाल में मंत्री रहते हुए भी सरकारी कोठी नहीं ली थी। इसी तरह से महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी को सरकार ने सेक्टर-7 की 72 नंबर कोठी दी है। ये कोठी हुड्डा सरकार में मंत्री रहने के दौरान उनकी मां किरण चौधरी के पास थी। नायब सरकार के पहले टर्म में यह कोठी राज्य मंत्री सीमा त्रिखा के पास थी। इससे पहले मनोहर के मंत्री संदीप सिंह इसमें रहे।
दुष्यंत चौटाला की कोठी में रहेंगे विधानसभा अध्यक्ष
वहीं, विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण को सैक्टर-2 की 48 नंबर कोठी मिली है। इससे पहले यह कोठी मनोहर सरकार में डिप्टी सी.एम. रहे दुष्यंत चौटाला के पास थी। नायब सरकार में इस कोठी को सुभाष सुधा को दिया गया था। सैक्टर-2 की 49 नंबर कोठी शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा को दी गई है। पहले यह कोठी स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता के पास थी। इससे पहले कोठी में पूर्व कृषि मंत्री ओ.पी. धनखड़ रहे थे। उद्योग मंत्री राव नरबीर को सैक्टर-5 की 52 नंबर कोठी मिली है। विपुल गोयल को सैक्टर-7 में 68 नंबर कोठी मिली है। लोक निर्माण मंत्री रणबीर सिंह गंगवा को सैक्टर-7 की 73 नंबर कोठी और स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव को कोठी नंबर-82 अलॉट और गौरव गौतम को सैक्टर-7 में 75 नंबर अलॉट की गई है। डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्डा को सेक्टर-16 की 239 नंबर कोठी मिली है।
रिपोर्ट: मोनी देवी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।