हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने घोषित किए चार उम्मीदवार, इन्हें मिला टिकट
- बता दें कि मायावती की पार्टी इन चुनावों में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए चार सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। बता दें कि मायावती की पार्टी इन चुनावों में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है।
बसपा ने जगाधरी विधानसभा सीट से दर्शन लाल खेड़ा को उतारा है। वहीं असंध सीट से गोपाल सिंह राणा, नारायणगढ़ से हरबिलास सिंह और अटेली से ठाकुर अत्तल लाल को टिकट दिया गया है। हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीट के लिए एक अक्टूबर को मतदान होगा तथा मतगणना चार अक्टूबर को होगी।
बसपा ने हरियाणा के लिए उम्मीदवारों की घोषणा उस दिन की है जब उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को बहुजन पार्टी का एक बार फिर सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया। बयान के अनुसार बसपा की केंद्रीय कार्यकारी समिति तथा अखिल भारतीय स्तर तथा राज्य पार्टी इकाइयों के वरिष्ठ पदाधिकारियों और देशभर से चुने गए प्रतिनिधियों की एक विशेष बैठक में यह निर्णय लिया गया। लोकसभा और राज्यसभा की पूर्व सदस्य मायावती ने जून, 1995 में पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और चार बार उन्होंने यह दायित्व संभाला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।