विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की 'मदद' करने वाले अफसरों पर एक्शन की तैयारी, हो सकते हैं तबादले
- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ऐसे अधिकारियों की सूची तैयार करवा रहे हैं, जिन्होंने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की मदद की थी। हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों ने चुनाव में गड़बड़ी की कोशिश की थी।
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की मदद करने वाले अफसर अब नायब सैनी सरकार के निशाने पर आ गए हैं दिवाली के बाद हरियाणा में बड़े स्तर पर अधिकारियों के तबादले हो सकते हैं। इसकी शुरुआत जिलों के एसपी और डीसी से होगी
सीएम नायब सैनी ऐसे अधिकारियों की सूची तैयार करवा रहे हैं, जिन्होंने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की मदद की थी। हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों ने चुनाव में गड़बड़ी की कोशिश की थी। जिसकी सूचना सरकार को मिली। गड़बड़ी करने वालों में कई जिलों के एसपी, डीसी, एडीएम और डीएसपी रैंक तक के अधिकारी हैं।दीपावली के बाद इस अधिकारियों को बदला जाएगा। ट्रांसफर की लिस्ट तैयार हो रही है।
विधायकों व जिलाध्यक्षों ने सरकार को रिपोर्ट सौंपी
सरकार के पास विधायकों व जिलाध्यक्षों ने सरकार को ऐसे अफसरों की रिपोर्ट सौंपी है। इस रिपोर्ट के आधार पर ही अब तबादले की सूची तैयार की जा रही है। ऐसा करके सरकार अफसशाही पर लगाम कसना चाहती है। मुख्यमंत्री नायब सैनी हरियाणा में वोटिंग के बाद से ही कहते रहे कि कई अधिकारियों ने चुनाव के दौरान ईमानदारी से काम नहीं किया। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भाजपा सरकार बनने पर सीएम नायब सैनी ने खुद अफसरों को चेतावनी दी थी। सीएम ने कहा था कि या तो वे अपनी कार्यशैली सुधार लें नहीं तो मैं उन्हें सुधार दूंगा।
6 अक्टूबर को रात में भूपेंद्र हुड्डा से मिलने वाले अफसरों की रिपोर्ट सीएम के पास: पंवार
पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि कुछ अधिकारी 6 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से रात में मुलाकात करके आए हैं। इसकी सारी रिपोर्ट सीएम के पास आ चुकी है इसलिए अधिकारी अब निष्ठा से सरकार का काम करें। ये लोग दिमाग से यह निकाल दें कि भविष्य में भी कांग्रेस की सरकार आएगी। इसके अलावा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ कम करने वाले अधिकारियों को कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा और अनिल विज भी चेतावनी दे चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।