Hindi Newsहरियाणा न्यूज़44 ias officers transferred in haryana ashok khemka

हरियाणा में बड़ा फेरबदल, 44 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर; अशोक खेमका को यह जिम्मेदारी

  • हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनने के बाद पहली बार बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। 44 आईएएस अधिकारियों के विभागों में बदलाव किया गया है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Dec 2024 11:56 AM
share Share
Follow Us on

हरियाणा सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 44 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। सरकार ने तीन दिन के लिए अनुराग रस्तोगी को मुख्य सचिव का जिम्मा दिया था। अब 1990 के आईएएस अधिकारी को वित्त आयोग और राजस्व की जिम्मेदारी दी गई है। अक्टूबर में बीजेपी की फिर से सरकार बनने के बाद पहली बार इतना बड़ा फेरबदल किया गया है। रविवार देर रात हरियाणा सरकार ने आदेश जारी किया है।

1990 बैच की ही आईएएस सुनीत मिश्रा को गृह सचिव का जिम्मा दिया गया है। इससे पहले उनके पास एसीएस होम, जेल और सीआईडी की जम्मेदारी थी। अपूर्वा के सिंह को अडिशनल चीफ सेक्रेटरी शहर और ग्रामीण विकास की जिम्मेदारी दी गई है। परिवहन मंत्री अनिल विज के करीबी माने जाने वाले आईएएस अधिकारी अशोक खेमका को एसीएस परिवहन विभाग की ही जिम्मेदारी दी गई है।

एसीएस स्वास्थ्य सुधीर राजपाल को मेडिकल एजुकेशन और रिसर्च के सात आयुष की भी जिम्मेदारी दे दी गई है। एसीएस फॉरेस्ट आनंद मोहन शरण को अब खाद्य विभाग में तैनात किया गया है। विनीत गर्ग को उच्च शइक्षा, डी सुरेश को उद्योग और वाणिज्य विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। फरीदाबाद मेट्रोपोलिटन डिवेलपमेंट अथॉरिटी और गुरुग्राम की जिम्मेदारी श्यामल मिश्रा को दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें