Notification Icon
Hindi Newsहरियाणा न्यूज़28 MLAs get chance again tussle continues over CM face Highlights of Congress first list in Haryana

28 विधायकों को दोबारा मौका, CM फेस पर कशमकश जारी; हरियाणा में कांग्रेस की पहली लिस्ट की बड़ी बातें

  • शुक्रवार को पार्टी में शामिल हुई पहलवान विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने से कांग्रेस को फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है। विनेश ने पार्टी में शामिल होते ही चुनाव लड़ने का इरादा जाहिर कर दिया था।

Himanshu Jha हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 01:21 AM
share Share

Haryana Congress Candidates List: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार की देर रात 32 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। इन 32 नामों में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत 28 विधायकों को दोबारा टिकट दिया गया है। जेल में बंद सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पंवार को भी उम्मीदवार बनाया गया है। पंवार मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े ईडी के केस में जेल में बंद हैं। 2019 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 31 सीटें मिलीं थी।

शुक्रवार को पार्टी में शामिल हुई पहलवान विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने से कांग्रेस को फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है। विनेश ने पार्टी में शामिल होते ही चुनाव लड़ने का इरादा जाहिर कर दिया था। हरियाणा में 90 सीटों के लिए 2,556 नेताओं ने टिकट का आवेदन किया था। इसमें से कई सीटों पर 40 से ज्यादा नेताओं ने आवेदन कर रखे थे। शुक्रवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 71 नाम फाइनल किए गए, लेकिन अभी 32 नामों की सूची ही जारी की गई है।

सीएम फेस पर संग्राम
सीएम के चेहरे को लेकर कश्मकश गौरतलब है कि हरियाणा में कांग्रेस के कई बड़े चेहरे कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला जैसे नेता भी चुनाव लड़ना चाहते हैं। कांग्रेस में चुनाव से पहले सीएम के चेहरे को लेकर कश्मकश चल रही है। फिलहाल पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा सबसे बड़े दावेदार हैं। सिरसा सांसद कुमारी सैलजा भी कह चुकी हैं कि वह सीएम क्यों नहीं बन सकतीं। वहीं राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने भी शुक्रवार को बयान दिया कि मैं मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं।

पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल

हरियाणा विधानसभा चुनाव के पहले पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। इससे पहले दिन में विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनके आवास पर मिले और फिर कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे। कांग्रेस में शामिल होने के बाद दोनों पहलवानों ने कहा कि मुश्किल समय में कांग्रेस ने उनका साथ दिया। कांग्रेस में शामिल होने से पहले विनेश फोगाट ने निजी कारणों का हवाला देकर भारतीय रेलवे से इस्तीफा दे दिया।

इन 32 नाम पर मुहर

प्रदीप चौधरी- कालका

शैली चौधरी- नारायणगढ़

रेणु बाला- सधौरा (एससी)

बिशन लाल सैनी- रादौर

मेवा सिंह- लाडवा

राम करण- शाहबाद (एससी)

धर्म पाल- नीलोखेड़ी (एससी)

शमशेर सिंह गोगी- असंध

धरम सिंह- समालखा

जयवीर सिंह- खरखौदा (एससी)

सुरेंदर पंवार- सोनीपत

जगबीर सिंह- गोहाना

इंदुराज सिंह- बड़ौदा

विनेश फोगाट- जुलाना

सुभाष गंगोली- सफीदों

शीशपाल सिंह- कलांवाली (एससी)

अमित सिहाग- डबवाली

भूपेंद्र सिंह हुड्डा- गढ़ी सांपला किलोई

भारत भूषण बत्रा- रोहतक

शकुंतला खटक- कलानौर (एससी)

राजिंदर सिंह- बहादुरगढ़

कुलदीप वत्स- बादली

गीता भुक्कल- झज्जर (एससी)

डॉ. रघुवीर सिंह- बेरी

राव दान सिंह- महेंद्रगढ़

चिरंजीव राव- रेवाड़ी

आफताब अहमद- नूंह

मम्मन खान- फिरोजपुर झिरका

मोहम्मद इलियास- पुनहाना

उदयभान- होडल (एससी)

नीरज शर्मा- फरीदाबाद एनआईटी

बलबीर सिंह- इसराना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें