गुजरात में युवक ने पिया जहर, सुसाइड नोट में 3 पुलिस कर्मियों के लिखे नाम; क्या लगाए आरोप?
- सुसाइड नोट में तीन पुलिसकर्मियों के नाम लिखे हैं। मृतक व्यक्ति ने इन पुलिसवालों पर क्या आरोप लगाए हैं, इसकी जानकारी भरूच के डीएसपी ने दी। जानिए क्या है पूरा मामला।

गुजरात के भरूच से आत्महत्या का मामला सामने आया है। युवक की लाश के पास एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इसमें तीन पुलिसकर्मियों के नाम लिखे हैं। मृतक व्यक्ति ने इन पुलिसवालों पर परेशान करने के आरोप लगाए हैं। भरूच के डीएसपी सी. के.पटेल ने कहा कि हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और जांच के मुताबिक कार्रवाई करेंगे। जानिए सुसाइड नोट में क्या आरोप लगे हैं।
थाना प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मियों के लिखे नाम
DSP सी. के. पटेल ने बताया कि कीर्तन नाम के 45 साल के एक युवक ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली है। उसके पास से एक नोट भी मिला है। उस नोट में उसने नबीपुर पुलिस थाने के थाना प्रभारी और 2 अन्य पुलिस कर्मचारियों के नाम लिखे हैं। मृतक ने आत्महत्या करने से पहले इस नोट के जरिए खुदको और परिजनों को परेशान करने का आरोप लगाया है।
मृतक ने सुसाइड नोट में क्या आरोप लगाया
डीएसपी ने बताया कि कीर्तन पहले विदेशी शराब के केस में पकड़ा गया था। उस वक्त पुलिस ने उसके पास से एक गाड़ी भी बरामद की थी। नोट में उसने लिखा है कि पुलिस उसकी गाड़ी नहीं छोड़ रही थी और उसके परिवार को परेशान कर रही थी। डीएसपी ने कहा कि जांच पड़ताल में जो बात सामने आएगी, उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों के आरोप पर पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने बताया कि परिवार के आरोपों को ध्यान में रखते हुए नबीपुर पुलिस थाना के थाना प्रभारी और अन्य दो पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हमने इसे जांच के लिए आगे बढ़ा दिया है। इस मामले में जो बात सामने आएगी, उसके आधार पर एक्शन लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।