Hindi Newsगुजरात न्यूज़Woman paraded in Gujarat Three cops suspended after she alleges assault

हिरासत के दौरान महिला ने लगाया उत्पीड़न का आरोप, तीन पुलिसवाले सस्पेंड

गुजरात में भाजपा के एक विधायक को कथित रूप से बदनाम करने की कोशिश को लेकर गिरफ्तार एक महिला ने हिरासत में उत्पीड़न का आरोप लगाया। इसके बाद तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, अमरेलीMon, 13 Jan 2025 11:24 PM
share Share
Follow Us on

गुजरात में भाजपा के एक विधायक को कथित रूप से बदनाम करने की कोशिश को लेकर गिरफ्तार एक महिला ने हिरासत में उत्पीड़न का आरोप लगाया। इसके बाद तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक संजय खरात ने सोमवार को बताया कि महिला पायल गोटी द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद स्थानीय अपराध शाखा के तीन कर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही के लिए जांच लंबित रहने तक निलंबित कर दिया गया है। हेड कांस्टेबल किशन अंसोदरिया, कांस्टेबल बजरंग मुल्यासिया और हिना मेवाड़ा को निलंबित कर दिया गया है।

पायल गोटी उन चार लोगों में से एक हैं जिन्हें अमरेली के विधायक कौशिक वेकारिया को बदनाम करने के इरादे से तालुका पंचायत अध्यक्ष के फर्जी लेटरहेड, हस्ताक्षर और मुहर का इस्तेमाल कर एक जाली पत्र बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

जमानत मिलने के बाद गोटी ने कुछ दिन पहले एक प्रेस वार्ता की और पुलिस पर मारपीट करने, नियमों का उल्लंघन कर रात में गिरफ्तार करने और वारदात की कड़ियों को जोड़ने के लिए सार्वजनिक रूप से परेड कराने का आरोप लगाया।

विपक्षी कांग्रेस ने गोटी के साथ किए गए व्यवहार के लिए सत्तारूढ़ भाजपा की आलोचना की थी और इसे अमरेली की बेटी और पाटीदार समुदाय का अपमान बताया था। इस बीच, कांग्रेस नेता परेश धनानी और प्रताप दुधात को सोमवार को सूरत में पायल गोटी के लिए न्याय की मांग को लेकर प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन से पहले ही हिरासत में ले लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें