Hindi Newsगुजरात न्यूज़What Vadodara Car Accident Accused Rakshit Ravish Chaurasia Demand Police Reveal

मुझे पीड़ित के परिवार से मिलना है; वडोदरा कार हादसे के आरोपी की क्या मांग; पुलिस ने बताया

  • गुरुवार रात एक कार ने वडोदरा में कई गाड़ियों को टक्कर मार दी थी जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी जबकि 8 लोग घायल हो गए।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, वडोदराSat, 15 March 2025 02:03 PM
share Share
Follow Us on
मुझे पीड़ित के परिवार से मिलना है; वडोदरा कार हादसे के आरोपी की क्या मांग; पुलिस ने बताया

वडोदरा कार हादसे के आरोपी रक्षित रविश चौरसिया को लेकर पुलिस ने बड़ी जानकारी दी है। पुलिस का कहना है कि रक्षित पीड़ित के परिवार से मिलना चाहता है। उसका कहना है कि ये मेरी गलती है और पीड़ित का परिवार जो चाहता है वही होना चाहिए। दरअसल गुरुवार रात एक कार ने वडोदरा में कई गाड़ियों को टक्कर मार दी थी जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी जबकि 8 लोग घायल हो गए। आरोप है कि उस समय गाड़ी रक्षित रवि चौरसिया ही चला रहा था। पुलिस ने बताया कि रक्षित फिलहाल पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है।

वडोदरा के पुलिस कमिश्नर नरसिम्हा कोमर ने बताया कि इस हादसे में तीन गाड़ियां शामिल थी दो टू व्हीलर और एक इलेक्ट्रिक गाड़ी थी। कई टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं। उन्होंने कहा, टीमें हादसे वाली जगह से सबूत इकट्ठा कर रही हैं। इसके अलावा कार के ड्राइवर और कार के अंदर मौजूद अन्य शख्स की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

बता दें, पुलिस ने चौरसिया पर नशे में गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है लेकिन उसका कहना है कि वह नशे में नहीं था और गाड़ी सड़क के गड्ढों की वजह से बेकाबू हुई थी। पुलिस के मुताबिक चौरसिया ने कहा कि वह नशे में नहीं था और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गाड़ी चला रहे था। हालांकि उसने हादसे की ज़िम्मेदारी लेते हुए पीड़ित परिवार से मिलने की मांग की है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक चौरसिया ने कहा, हम स्कूटी से आगे निकल रहे थे। हम दाईं ओर मुड़ रहे थे और सड़क पर एक गड्ढा था। जब हम दाईं ओर मुड़ रहे थे तो एक स्कूटी और एक कार थी। कार ने दूसरे गाड़ी को थोड़ा सा छुआ और एयरबैग अचानक खुल गया जिससे हमें आगे का रास्ता नहीं नजर आया और कार बेकाबू हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।