Hindi Newsगुजरात न्यूज़Western Railway will run 4 winter special trains at special fares, passengers will get convenience on these routes

पश्चिम रेलवे चलाएगा विशेष किराये पर 4 शीतकालीन स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को इन रूटों पर मिलेगी सुविधा

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियोंं के लिए खुशखबरी है। पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ को संभालने के लिए विशेष किराये पर चार शीतकालीन स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

Praveen Sharma वडोदरा। वार्ताSun, 10 Nov 2024 01:35 PM
share Share

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियोंं के लिए खुशखबरी है। पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ को संभालने के लिए विशेष किराये पर चार शीतकालीन स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेनें बांद्रा टर्मिनस-भुज, बांद्रा टर्मिनस-भुज-वलसाड, बांद्रा टर्मिनस-भुज तथा बांद्रा टर्मिनस-हिसार के बीच दौड़ेंगी।

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा शनिवार को यहां जारी बयान के अनुसार, इन स्‍पेशल ट्रेनों की डिटेल इस प्रकार है। ट्रेन संख्‍या 09037/09038 बांद्रा टर्मिनस– भुज सुपरफास्ट स्पेशल [06 फेरे]; ट्रेन संख्या 09037 बांद्रा टर्मिनस-भुज सुपरफास्ट स्पेशल मंगलवार, गुरुवार और रविवार को बांद्रा टर्मिनस से रात 11:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन 1:05 बजे भुज पहुंचेगी। यह ट्रेन 12, 14 और 17 नवंबर को चलेगी।

इसी तरह ट्रेन संख्या 09038 भुज-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल बुधवार, शनिवार और सोमवार को भुज से शाम 7 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9:45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 13, 16 और 18 नवंबर को चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, हलवद, सामाख्‍याली और गांधीधाम स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09029/09030 बांद्रा टर्मिनस– भुज – वलसाड सुपरफास्ट स्पेशल [02 फेरे]: ट्रेन संख्या 09029 बांद्रा टर्मिनस-भुज सुपरफास्ट स्पेशल बुधवार, 13 नवंबर को बांद्रा टर्मिनस से रात 11:25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 2:30 बजे भुज पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09030 भुज-वलसाड सुपरफास्ट स्पेशल गुरुवार, 14 नवंबर को भुज से शाम 7 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 6:45 बजे वलसाड पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, हलवद, सामाख्‍याली और गांधीधाम स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09029 का बोरीवली और वापी स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09471/09472 बांद्रा टर्मिनस– भुज सुपरफास्ट स्पेशल [02 फेरे]: ट्रेन संख्या 09471 बांद्रा टर्मिनस-भुज सुपरफास्ट स्पेशल सोमवार, 18 नवंबर को बांद्रा टर्मिनस से दोपहर 12:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 03:30 बजे भुज पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09472 भुज-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल रविवार 17 नवंबर को भुज से शाम को 7 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 9:45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, हलवद, सामाख्‍याली और गांधीधाम स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्या 04726/04725 बांद्रा टर्मिनस-हिसार सुपरफास्ट स्पेशल (02 फेरे): ट्रेन संख्या 04726 बांद्रा टर्मिनस-हिसार सुपरफास्ट स्पेशल मंगलवार, 12 नवंबर को बांद्रा टर्मिनस से सुबह 9:30 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन सुबह 11:10 बजे हिसार पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 04725 हिसार-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल सोमवार 11 नवंबर को हिसार से सुबह 5:50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 7:20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर, रींगस, सीकर, नवलगढ़, झुंझुनू, चिरावा, लोहारू और सादुलपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे हैं।

ट्रेन संख्या 09037, 09038, 09029, 09030, 09471, 09472 एवं 04726 की बुकिंग 10 नवंबर से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें