गुजरात में कार ड्राइवर और MBA छात्रों में हुई बहस, गुस्साए चालक ने स्टूडेंट को घोंपा चाकू- मौत
कार चालक ने दोनों का करीब 200 मीटर तक पीछा किया और फिर गाड़ी से चाकू निकालकर उनमें से एक छात्र को मार दिया। पीड़ित की पहचान प्रियांशू जैन के तौर पर हुई है।
23 साल के एमबीए के छात्र की चाकू घोंपकर हत्या करने की खबर सामने आई है। छात्र और अज्ञात कार चालक के बीच तेज कार चलाने को लेकर जोरदार बहस हुई थी। इसके बाद अज्ञात कार चालक ने चाकू घोंपकर छात्र की हत्या कर दी। मरने वाले छात्र का नाम प्रियांशू जैन है। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस उसने ढूंढ़ने में लगी हुई है।
न्यूज ऐजेंसी पीटीआई ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दो छात्र देर रात करीब 11.30 बजे बाइक पर सवार होकर अपने हॉस्टल वापस आ रहे थे। दोनों बेकरी से केक लेकर जा रहे थे। ऐजेंसी ने बताया छात्र अहमदाबाद के मुंद्रा इस्टीट्यूट ऑफ कम्यूनिकेशन में पढ़ाई कर रहे थे। अहमदाबाद ग्रामीण के एसपी ओम प्रकाश जाट ने बताया कि बोपल इलाके के चौराहे पर दोनों छात्रों की बहस तेज गति से कार चलाने वाले एक शख्स के साथ उनके द्वारा लापरवाही से गाड़ी चलाने को लेकर हो गई। बात धीरे-धीरे बढ़ने लगी और मामला बिगड़ता ही चला गया। इधर गुस्साए कार चालक ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया इसे सोचकर लोग हैरान हैं
अधिकारी ने बताया कि कार चालक ने दोनों का करीब 200 मीटर तक पीछा किया और फिर गाड़ी से चाकू निकालकर उनमें से एक छात्र को मार दिया। पीड़ित की पहचान प्रियांशू जैन के तौर पर हुई है। घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान अधिक खून बहने के कारण उनकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान अब तक नहीं हुई है, लेकिन हम उसकी तलाश कर रहे हैं और जल्द ही पकड़ लेंगे। इधर घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।