Hindi Newsगुजरात न्यूज़Tempo crushes man to death drags him in road rage incident in Surat

सूरत में खौफनाक वारदात, लापरवाही से गाड़ी चलाने पर टोका तो कुचलकर घसीटा; मौके पर ही मौत

गुजरात के सूरत शहर में एक खौफनाक वारदात सामने आया है। टेंपो चालक को लापरवाही से गाड़ी चलाने पर टोकने की कीमत एक आदमी को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। टेंपो चालक ने उस आदमी को अपनी गाड़ी से कुचलते हुए दूर तक घसीटता गया। आदमी की मौके पर ही मौत हो गई।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, सूरतSun, 17 Nov 2024 02:58 PM
share Share

गुजरात के सूरत शहर में एक खौफनाक वारदात सामने आया है। टेंपो चालक को लापरवाही से गाड़ी चलाने पर टोकने की कीमत एक आदमी को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। टेंपो चालक ने उस आदमी को अपनी गाड़ी से कुचलते हुए दूर तक घसीटता गया। आदमी की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने रविवार को बताया कि गुजरात के सूरत शहर में लापरवाही से गाड़ी चलाने को लेकर वाहन चालक के साथ बहस करने के बाद 56 साल के एक आदमी को टेंपो से कुचलने के बाद उसे घसीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी ड्राइवर 39 साल के मयूर मेर को कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। सीसीटीवी फुटेज में पीड़ित के ऊपर से टेंपो गुजरते और उसे घसीटते हुए दिखाई दे रहा था।

पुलिस ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 3:30 बजे रत्नमाला चौराहे पर यह घटना हुई। कतारगाम थाने में ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।उन्होंने कहा कि पीड़ित जितेंद्र कंथारिया और उनका बेटा ट्रैफिक सिग्नल पर इंतजार कर रहे थे। तभी टेंपो ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, पिता-पुत्र ने टेंपो चालक को ठीक से गाड़ी चलाने के लिए कहा। इस पर टेंपो चालक नाराज हो गया और गाली-गलौज करने लगा। लापरवाही से गाड़ी चलाने को लेकर दोनों की टेंपो चालक से तीखी बहस हो गई। जब पीड़ित दोपहिया वाहन से उतरा और टेंपो चालक के पास पहुंचा, तो उसने उसे कुचल दिया और भागने से पहले उसे लगभग 15 फीट तक घसीटा। अधिकारी ने बताया कि कंथारिया की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, आरोपी ने एक बयान में दावा किया कि पिता-पुत्र की जोड़ी ने लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए उस पर हमला करने की कोशिश की थी। जब उसने भागने की कोशिश की तो उनमें से एक वाहन के सामने खड़ा हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें