...तो बच सकती थी राजकोट के टीआरपी गेमिंग जोन में लगी आग, नगर निगम ने पुलिस के लेटर को किया नजरअंदाज
गुजरात के राजकोट में टीआरपी गेमिंग जोन में लगी आग को बचाया जा सकता था अगर निगर निगम ने कार्रवाई की होती तो। दरअसल, पुलिस ने निगम को एक लेटर भेजा था जिसे निगम ने शायद गलती से नजरअंदाज कर दिया।
गुजरात के राजकोट में बीते शनिवार को टीआरपी गेमिंग जोन में आग लगने से 28 लोगों को मौत हो गई। राज्य सरकार ने इस अग्निकांड की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) को सौंपी है। इस मामले में राजकोट नगर निगम, जो लगातार यह कहता रहा है कि टीआरपी गेम जोन ने कभी भी फायर एनओसी के लिए आवेदन नहीं किया, उसे नवंबर 2023 में एक पुलिस ने एक लेटर भेजा था। जिसपर निगम ने पूरी तरह से आंखें मूंद ली और कोई एक्शन नहीं लिया। यदि अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए सिविक बॉडी ने इसपर कार्रवाई की होती तो शायद यह घटना नहीं घटती।
पुलिस ने भेजा था लेटर
पुलिस ने गेमिंग जोन को टिकट और एंट्री पास बेचने के लिए लाइसेंस दिया था। राजकोट नगर निगम आसानी से गेम जोन में अग्नि सुरक्षा की जांच करने के लिए अपनी शक्तियों का उपयोग कर सकती थी। मगर उसने ऐसा नहीं किया। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, यह बात सामने आई है कि पुलिस कमिश्नर कार्यालय ने गुजरात पुलिस अधिनियम की धारा 33 के तहत रेस वे एंटरप्राइजेज के नाम से आवेदन करने वाले आवेदक युवराजसिंह सोलंकी को टिकट बेचने के लिए लाइसेंस जारी किया था। इस पत्र की कॉपियां आरएमसी के मुख्य अग्निशमन अधिकारी, राजकोट तालुका पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर, ट्रैफिक ब्रांच, जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर और सड़क एवं भवन विभाग को भेजी गई थीं।
पुलिस कमिश्नर ने तय किए थे रेट
जांच से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, 'हमें नहीं पता कि पत्र को जानबूझकर अनदेखा किया गया या यह एक रूटीन प्रक्रिया थी।' पत्र में गेमिंग जोन को एक अस्थायी स्ट्रक्चर बताया गया था जिसे आवासीय क्षेत्र के लिए निर्धारित भूमि पर बनाया गया था। एंट्री और हर गेम के लिए शुल्क तय किए गए थे। पुलिस कमिश्नर ने एंट्री के लिए 20 से लेकर 60 रुपये के बीच और गेम्स के लिए 250 रुपये की अनुमति दी थी। प्लाजा के अंदर 20 गेम्स थे, जिनमें गो-कार्टिंग, बंजी जंपिंग, रॉकेट इंजेक्टर, स्नो पार्क, जिप लाइन कोस्टर, जायंट स्विंग, सॉफ्ट प्ले, मिरर मेज, तीरंदाजी, शूटिंग, पेंटबॉल, ट्रैम्पोलिन, आर्केड गेम, क्रिकेट, पूल टेबल और वीआर गेम शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।