Hindi Newsगुजरात न्यूज़rahul gandhi attack at bjp after party office in gujarat was vandalised by bajrang dal and vhp

वे हिंदू धर्म के सिद्धांत नहीं समझते... गुजरात में कांग्रेस कार्यालय पर हिंसक झड़प के बाद राहुल

अहमदाबाद में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद राहुल गांधी का बयान सामने आया है। इस रिपोर्ट में जानें राहुल गांधी ने क्या कहा...

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 3 July 2024 02:53 PM
share Share
Follow Us on

अहमदाबाद में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर पार्टी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद राहुल गांधी का बयान सामने आया है। राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि हिंसा और नफरत फैलाने वाले भाजपा के लोग हिंदू धर्म के मूल सिद्धांतों को नहीं समझते हैं। गुजरात में कांग्रेस कार्यालय पर कथित हमला एक कायरतापूर्ण कृत्य था। इसके साथ ही राहुल गांधी ने उम्मीद जताई कि अगले विधानसभा चुनावों में गुजरात में INDIA गठबंधन जीत दर्ज करेगा। 

राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, 'गुजरात कांग्रेस कार्यालय पर हुआ कायरतापूर्ण और हिंसक हमला भाजपा और संघ परिवार के बारे में मेरी बात को और पुख्ता करता है। हिंसा और नफरत फैलाने वाले भाजपा के लोग हिंदू धर्म के मूल सिद्धांतों को नहीं समझते हैं। गुजरात की जनता उनके झूठ को साफ तौर पर देख सकती है। गुजरात की जनता  भाजपा सरकार को निर्णायक सबक सिखाएगी। मैं फिर से कह रहा हूं - INDIA गुजरात में जीतने वाला है!'

कांग्रेस नेता ने एकबार फिर कहा कि हिंसा फैलाने वाले भाजपा के लोग धर्म के मूल सिद्धांतों को नहीं समझते हैं। बता दें कि संसद में राहुल गांधी के बयान के बाद, देश के तमाम हिस्सों से विरोध प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं। इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता हेमंग रावल ने कहा कि पार्टी कार्यालय पर हुए कथित बवाल के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके साथ ही हेमंग रावल ने आरोप लगाया कि तोड़फोड़ बजरंग दल और वीएचपी द्वारा की गई थी। 

उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद में कांग्रेस दफ्तर के बाहर मंगलवार की शाम को भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी। भाजपा कार्यकर्ता यह मांग कर रहे है कि राहुल गांधी लोकसभा में दिए अपने कथित विवादित बयान के लिए माफी मांगें। बता दें कि राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और आरएसएस पर हिंदू धर्म के नाम पर हिंसा और नफरत फैलाने का आरोप लगाया था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें