10 लाख का बीमा, मुफ्त सिलेंडर और मकान; गुजरात के बजट में क्या-क्या बड़े ऐलान
गुजरात के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने शुक्रवार को विधानसभा में बजट पेश किया। भूपेंद्र पटेल की नई सरकार के पहले बजट में किसी तरह का कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है। बीमा की राशि को दोगुना किया।
गुजरात के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने शुक्रवार को विधानसभा में बजट पेश किया। भूपेंद्र पटेल की नई सरकार के पहले बजट में किसी तरह का कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है। 3.01 लाख करोड़ के बजट में सरकार ने जनता के लिए कई सौगातों का ऐलान किया है। बजट के जरिए सरकार ने चुनाव से पहले किए कई वादों को भी पूरा किया है।
वित्त मंत्री ने बताया कि बजटीय प्रावधान में 57,056.89 करोड़ की वृद्धि की गई है, जोकि पिछले साल से 23.38 फीसदी अधिक है। गुजरात सरकार ने पात्र परिवारों के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य-मां अमृतम योजना के तहत वार्षिक बीमा सीमा को दोगुना करके 10 लाख रुपये कर दिया है। वित्त मंत्री ने कहा कि गुजरात सरकार अगले पांच वर्ष में बुनियादी सुविधाओं के विकास पर लगभग 5 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी।
चुनाव से पहले बीजेपी की ओर से किए गए वादे को पूरा करते हुए सरकार ने साल में दो मुफ्त सिलेंडर देने का प्रावधान किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि गुजरात सरकार उज्ज्वला योजना के तहत 39 लाख परिवारों को हर साल दो-दो रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त प्रदान करेगी। गुजरात सरकार अगले साल प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत लगभग एक लाख लोगों को मकान उपलब्ध कराने के लिए 1,066 करोड़ रुपये खर्च करेगी। गुजरात में 1,500 करोड़ रुपये की लागत से पांच राजमार्गों को हाई स्पीड कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।