Hindi Newsगुजरात न्यूज़mumbai ahmedabad bullet train latest update nhsrcl told

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन अपडेट, कहां तक पहुंचा काम; NHSRCL ने बताया

भारत की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का काम जोरों पर चल रहा है। एनएचएसआरसीएल ने बताया है कि काम कहां तक पहुंचा है। आइये जानते हैं बुलेट ट्रेन का पूरा अपडेट।

Mohammad Azam भाषा, अहमदाबादFri, 12 July 2024 09:56 PM
share Share

Bullet Train: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन को लेकर नया अपडेट सामने आया है। बुलेट ट्रेन के सभी स्टेशनों पर सुपरस्ट्रक्चर (जमीन के ऊपर) का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) की ओर से शुक्रवार को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बुलेट ट्रेन के 508 कि.मी. मार्ग पर कुल 12 स्टेशन हैं। गुजरात में साबरमती, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, बिलिमोरा और वापी से शुरू होने वाले आठ स्टेशन और महाराष्ट्र में चार यानी बोइसर, विरार, ठाणे और मुंबई होंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, बुलेट ट्रेन के सभी स्टेशनों पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। गुजरात में सभी आठ स्टेशनों पर नींव का काम पूरा हो चुका है और सुपरस्ट्रक्चर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। इस कॉरिडोर पर स्थित स्टेशनों पर यात्रियों के लिये सभी आधुनिक और उन्नत सुविधायें होंगी। यहां टिकट और प्रतीक्षा क्षेत्र, बिजनेस क्लास लाउंज, नर्सरी, शौचालय, धूम्रपान कक्ष, सूचना बूथ और सार्वजनिक सूचना और घोषणा प्रणाली की व्यवस्था होगी। इसके अलावा कुछ स्टेशनों को ऑटो, बसों और टैक्सियों के साथ एकीकरण के माध्यम से एक परिवहन हब के रूप में विकसित किया जायेगा, जो स्टेशन से बेहतर, तेज और परेशानी मुक्त कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।

भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना से लोगों को काफी उम्मीदें हैं। इस परियोजना के पूरा हो जाने के बाद मुंबई से अहमदाबाद पहुंचने में लगने वाले समय में काफी कमी आएगी। इससे लोग कम समय में अहमदाबाद और मुंबई के बीच यात्रा कर सकेंगे। भारत सरकार का लक्ष्य था कि बुलेट ट्रेन चलाने का काम 2022 में पूरा कर लिया जाएगा। हालांकि, अब इस परियोजना में देरी हो चुकी है। इसके 2026 तक पूरा होने की संभावना है। 

इसके अलावा भी केंद्र सरकार ने देशभर में वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत की है। पूरे देश में कई रूट पर वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है। केंद्र सरकार इस तरह की सुविधा वाली और भी ट्रेन चलाने का प्लान बना रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें