'मोदी से बैर नहीं, राजन भट्ट तेरी खैर नहीं', लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात में BJP प्रत्याशी के खिलाफ पोस्टर
बीजेपी ने जब वडोदरा सहित कई सीटों पर लोकसभा प्रत्याशियों का ऐलान किया था तब उसके अगले दिन ही पांड्या को सस्पेंड किया गया था। इस सूची में सांसद रंजन भट्ट का नाम था। पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी बनाया है।
लोकसभा चुनाव शुरू होने से पहले गुजरात में पोस्टर वॉर की शुरुआत हो गई है। वडोदरा जिले में बीजेपी ने राजन भट्ट को अपना लोकसभा प्रत्याशी बनाया है। राजन भट्ट दो बार सांसद रह चुके हैं। राजन भट्ट के नॉमिनेशन के वक्त वडोदरा में पोस्टर नजर आए। इन पोस्टरों में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ बातें लिखी गई थी। इन पोस्टरों पर लिखा गया है, 'मोदी तेरे से बैर नहीं, राजन तेरी खैर नहीं।' इसके अलावा इन पोस्टरों पर सवालिया अंदाज में लिखा गया है. 'क्या सफलता की ऊंचाइयों पर चल रही बीजेपी किसी को भी कैंडिडेट बनाएगी?
हाल ही में वडोदरा जिले के सावली सीट से भाजपा विधायक ने ईमेल के जरिए विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधी को इस्तीफा भेजा था। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना इस्तीफा भी शेयर किया था। हालांकि, बाद में उन्होंने गुजरात बीजेपी प्रमुख सी आर पाटिल से मुलाकात के बाद अपना इस्तीफा वापस ले लिया था।
भट्ट ने साल 2014 में सावली सीट पर हुए उप-चुनाव में जीत हासिल की थी और फिर साल 2019 के चुनाव में भी उन्होंने जीत दर्ज की थी। 14 मार्च को बीजेपी ने अपने महिला प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष डॉक्टर ज्योतिबेन पांड्या को पार्टी के सभी पदों से सस्पेंड कर दिया था। बीजेपी ने जब वडोदरा सहित कई सीटों पर लोकसभा प्रत्याशियों का ऐलान किया था तब उसके अगले दिन ही पांड्या को सस्पेंड किया गया था। इस सूची में सांसद रंजन भट्ट का नाम था।
एक प्रेस वार्ता में भाजपा प्रवक्ता यगनेश दवे ने कहा, 'बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर राज्य बीजेपी अध्यक्ष सी आर पाटिल ने राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष डॉक्टर ज्योतिबेन पांड्या को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सस्पेंड कर दिया था।' हालांकि, इस बयान में भाजपा के इस कदम की कोई वजह नहीं बताई गई थी।
पांड्या ने कहा था, 'मेरा पार्टी के साथ कोई विवाद नहीं है। लेकिन मैं यह नहीं समझ सकी कि आखिर क्यों पार्टी ने तीसरी बार राजन भट्ट को प्रत्याशी बनाया।' डॉक्टर ज्योतिबेन पांड्या वडोदरा की पूर्व मेयर भी रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।