Katargam seat Result Live: गुजरात की कतारगाम सीट से हार गए आम आदमी पार्टी के गुजरात चीफ गोपाल इटालिया
Katargam seat Result Live: गुजरात के कतारगाम सीट के चुनावी नतीजे पर सबकी निगाहें टिकी हैं। वजह है कि इस सीट से आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया चुनावी मैदान में हैं।
Katargam Seat Result Live: गुजरात के कतारगाम सीट के चुनावी नतीजे पर सबकी निगाहें टिकी हैं। वजह है कि इस सीट से आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया चुनावी मैदान में हैं। इस सीट पर कांग्रेस ने प्रजापति समुदाय से आने वाले कल्पेश वारिया को चुनाव लड़ाया तो भाजपा के उम्मीदवार विनोदभाई मोराडिया हैं, जो भूपेंद्र पटेल सरकार में शहरी विकास राज्य मंत्री भी हैं। मोराडिया की इस बार सीट बदली गई है। उन्होंने 2017 में जिग्नेश मेवाणी को हराया था।
लाइव अपडेट
अंतिम राउंड में गोपाल इटालिया 64 हजार से अधिक वोट से हार गए। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी ने हराया। कांग्रेस इस सीट पर तीसरे नंबर पर रही।
2:46- 20वें राउंड तक आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रमुख गोपाल इटालिया 66 हजार से अधिक वोटों से पिछड़ चुके हैं।
11:25- गोपाल इटालिया हार की ओर बढ़ते दिख रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी के मुकाबले 17903 वोट से पीछे हो गए हैं।
10:31- तीसरे राउंड की काउंटिंग के बाद गोपाल इटालिया और पिछड़ गए हैं। भाजपा के विनोदभाई के मुकाबले वह 8,991 वोट से पीछे हैं।
10:00- दूसरे राउंड की गिनती के बाद गोपाल इटालिया 5339 वोट से पीछे चल रहे हैं।
9:38- गोपाल इटालिया पहले राउंड में बीजेपी के विनोदभाई मोराडिया से 2975 वोट से पीछे चल रहे हैं।
8:30 बजे- बैलेट पेपर की गिनती में आप के गुजरात चीफ गोपाल इटालिया पिछड़ते दिख रहे हैं।
गोपाल इटालिया पाटीदार समुदाय से आते हैं। वह 2015 में हुए पाटीदार आंदोलन में काफी सक्रिय रहे थे। बाद में वह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए और पार्टी के विस्तार में अहम भूमिका निभाई। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गोपाल को प्रदेश में पार्टी की कमान सौंपी। गुजरात में गोपाल इटालिया और इसुदान गढ़वी आम आदमी पार्टी के सबसे चर्चित चेहरे हैं। गढ़वी को पार्टी ने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है।
चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी ने गोपाल इटालिया के कई वीडियो जारी करके उन्हें घेरेने की कोशिश की। भाजपा की ओर वीडियो जारी करते हुए आरोप लगाया गया कि इटालिया ने पीएम मोदी की मां को लेकर आपत्तिजनक बातें कहीं। इसके अलावा एक वीडियो के साथ दावा किया गया कि इटालिया ने मंदिरों को महिलाओं के शोषण का अड्डा बताया। हालांकि, आम आदमी पार्टी ने आरोपों को खारिज करते हुए वीडियो को पुराना बताया जब इटालिया 'आप' से नहीं जुड़े थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।