Hindi Newsगुजरात न्यूज़kanjhawala like hit and drag case in gujarat car driver dragged young man for 12 kms in surat

गुजरात में दिल्ली को कंझावला जैसा कांड, कार में फंसे युवक को 12 किलोमीटर तक घसीटने का आरोप

इस वारदात को लेकर यह बताया जा रहा है कि सड़क हादसे में मृतक युवक की पत्नी भी घायल हुई थीं। मृतक का नाम अश्विनी पाटिल बताया जा रहा है। अश्विनी की पत्नी का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, सूरतWed, 25 Jan 2023 09:54 AM
share Share

अब गुजरात में भी दिल्ली के कंझावला केस की तरह ही एक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां सूरत जिले में कार में फंसे एक युवक को करीब 12 किलोमीटर तक सड़क पर घसीटा गया है। युवक का शव हादसे की जगह से करीब 12 किलोमीटर दूर सूरत के पालसना तालुका में मिला है। बताया जा रहा है कि सड़क हादसे में मृतक युवक की पत्नी भी घायल हुई थीं। मृतक का नाम अश्विनी पाटिल बताया जा रहा है। अश्विनी की पत्नी का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

स्थानीय मीडिया से बातचीत करते हुए मृतक की पत्नी ने कहा है कि मैं और मेरे पति रात करीब 10 बजे सूरत आ रहे थे। अचानक पीछे से एक कार ने हमें टक्कर मार दी। मैं व्हीकल से गिर गई। वहां लोग तुरंत मेरी मदद के लिए पहुंचे थे। लोगों ने अंधेरे में मेरे पति को तलाशने की कोशिश की थी लेकिन वो नहीं मिले। घटना 18 जनवरी की बताई जा रही है। यह कपल दो पहिया वाहन पर था। उस वक्त एक कार ने उन्हें टक्कर मारी थी।

'The New Indian Express' से बातचीत में जिले के पुलिस अधीक्षक हितेश जोयसर ने बताया कि इस हादसे में एक कपल बाइक से जा रहा था और अज्ञात कार ड्राइवर ने उन्हें टक्कर मार दी। इस मामले में एक व्यक्ति ने मेरे WhatsApp पर संदिग्ध कार का वीडियो शेयर किया है। हमने कार की पहचान कर ली है और आरोपी के घर का पता लगाया है। फिलहाल आरोपी ड्राइवर अंडरग्राउंड हो गया है। हम उसे जल्द गिरप्तार कर लेंगे।  

एसपी ने आगे बताया कि नागरिकों की निगरानी की वजह से ही पुलिस इस वारदात को बेपर्दा कर पाने में कामयाब हुई है। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति ने यह देखा कि एक युवक एक कार से उनके सामने ही गिरा, इसलिए उन्होंने उस कार का पीछा किया और मोबाइल से वीडियो बना लिया। सामने से जा रही कार ने जब अपनी गति बढ़ा ली तब उन्होंने कार के रजिस्ट्रेशन नंबर को रिकॉर्ड कर लिया। शुरू में पुलिस से यह सूचना शेयर करने की उनको हिम्मत नहीं हुई लेकिन मीडिया में न्यूज पढ़ने के बाद उन्होंने यह वीडियो शेयर किया। पुलिस ने वीडियो शेयर करने वाले युवक की पहचान गुप्त रखी है और साहस दिखाने के लिए उनकी प्रशंसा की है।

याद आया कंझावला कांड..

याद दिला दें कि 31 दिसंबर को दिल्ली के कंझावला में ऐसे ही एक युवती को करीब 12 किलोमीटर तक सड़क पर घसीटा गया था। युवती की स्कूटी इस रात एक कार से टकरा गई थी। जिसके बाद युवती कार के नीचे फंस गई थी। आरोपियों ने युवती को सड़क पर कई किलोमीटर तक घसीटा था जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई थी। इस भयानक कांड को लेकर भारी हंगामा मचा था और दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठे थे। जांच में यह बात सामने आई कि कार चालक ने जानबूझ कर युवती को कार से घसीटा था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें