Hindi Newsगुजरात न्यूज़jamnagar north rivaba jadeja ravindra jadeja election result updates

जामनगर उत्तर से जीतीं रविंद्र जडेजा की बीवी रिवाबा, आप कैंडिडेट को 53,570 वोटों से हराया

रिवाबा जडेजा की लड़ाई इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि उनके परिवार से ही उन्हें चुनौती मिल रही है। रिवाबा जडेजा की ननद नैना जडेजा ही उनका विरोध कर रही हैं। इसलिए हर किसी की इस सीट के नतीजे पर नजर थी।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, अहमदाबादThu, 8 Dec 2022 08:43 PM
share Share
Follow Us on

गुजरात विधानसभा की जामनगर उत्तर सीट से भाजपा की उम्मीदवार और क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने जबर्दस्त जीत हासिल की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी के  करसन करमूर को 53,570 वोटों से हराया। रिवाबा जडेजा को 88,835 वोट मिले, जबकि आप कैंडिडेट को 35,265 वोटों से संतोष करना पड़ा। कांग्रेस के बिपेंद्र सिंह जडेजा को मैदान में उतारा है, जो 23,274 वोट ही हासिल कर सके।

रिवाबा जडेजा ने  मीडिया से कहा कि गुजरात भाजपा के साथ था और आगे भी रहेगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने मुझे एक उम्मीदवार के रूप में खुशी-खुशी स्वीकार किया, मेरे लिए काम किया और मैं उन सभी को धन्यवाद देती हूं। यह सिर्फ मेरी नहीं बल्कि हम सभी की जीत है। रिवाबा ने कहा कि गुजरात में भाजपा जिस तरह से 27 साल से सरकार में है और यहां पार्टी ने विकास का एक मॉडल स्थापित किया है। लोग भी इस विकास यात्रा को भाजपा के साथ मिलकर ही आगे बढ़ाना चाहते हैं। साथ ही कहा कि ये साफ है कि गुजरात की जनता भाजपा के साथ थी और आगे भी रहेगी।

जामनगर उत्तर की सीट जडेजा परिवार की आंतरिक कलह की वजह से भी चर्चा में है। रिवाबा जडेजा को उनके परिवार से भी चुनौती मिल रही है। रिवाबा की ननद नैना जडेजा और ससुर कांग्रेस के उम्मीदवार  का समर्थन कर चुके हैं। रिवाबा की ननद नैना ने तो खुलकर कांग्रेस का प्रचार भी किया है और वह भाजपा उम्मीदवार पर निजी हमले भी करती रही हैं।

नैना ने बीते दिनों रिवाबा के सरनेम को लेकर भी कहा था कि वह आज भी सोलंकी लिखती हैं, जबकि शादी को 6 साल पूरे हो चुके हैं।ऐसे में यह देखना होगा कि रिवाबा जडेजा भाजपा के टिकट पर जीत हासिल करती हैं या फिर परिवार की आपसी कलह का उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें