Hindi Newsगुजरात न्यूज़Gujarat Vidhan Sabha Chunav results ADR says 40 newly elected MLAs facing criminal cases

ADR Report: गुजरात में 40 नव-निर्वाचित विधायकों पर क्रिमनल केस, 29 के खिलाफ गंभीर मामले

Criminal Cases on Gujarat MLAs: गुजरात के 40 विधायकों के खिलाफ क्रिमनल केस हैं। इन 40 विधायकों में से 29 (16 फीसदी) हत्या और दुष्कर्म की कोशिश जैसे गंभीर आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं।

Krishna Bihari Singh पीटीआई, अहमदाबादSun, 11 Dec 2022 04:54 PM
share Share

गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में कम से कम 40 नव-निर्वाचित विधायकों के खिलाफ क्रिमनल केस हैं। उम्मीदवारों की ओर से चुनावी हलफनामों में दी गई जानकारी के अनुसार, इन 40 विधायकों में से 29 (16 फीसदी) हत्या और दुष्कर्म की कोशिश जैसे गंभीर आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और गुजरात इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट के मुताबिक, इन 29 नव-निर्वाचित विधायकों में से 20 भाजपा के हैं जबकि चार कांग्रेस, दो आम आदमी पार्टी और दो निर्दलीय हैं। समाजवादी पार्टी का इकलौता नवनिर्वाचित विधायक भी गंभीर आपराधिक मामले का सामना कर रहा है।

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा के 156 विधायकों में से 26, कांग्रेस के 17 विधायकों में से 9, आप के पांच में से दो विधायकों और तीन निर्दलियों में से दो ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले लंबित होने की जानकारी दी है। वहीं समाजवादी पार्टी के एकमात्र विधायक कांधल जडेजा के खिलाफ भी क्रिमिनल केस लंबित है। एडीआर के अध्ययन में कहा गया है कि साल 2017 की तुलना में इस बार आपराधिक मामलों का सामना करने वाले विधायकों की संख्या में कमी आई है। साल 2017 में 47 निर्वाचित विधायकों के खिलाफ क्रिमनल केस चल रहे थे।

इस बार जीत दर्ज करने वाले कम से कम तीन नेताओं ने अपने हलफनामें में बताया है कि वे भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामलों का सामना कर रहे हैं। इन उम्मीदवारों में वंसदा से कांग्रेस विधायक अनंत पटेल, पाटन से कांग्रेस विधायक किरीट पटेल और ऊना से भाजपा विधायक कालूभाई राठौड़ हैं। अध्ययन से यह भी पता चलता है कि चार नव-निर्वाचित विधायकों ने आईपीसी की धारा 354 (महिलाओं का अपमान) या धारा 376 (दुष्कर्म) के तहत महिलाओं के खिलाफ जैसे आरोपों से संबंधित मामलों का सामना करने की घोषणा की है।

इन चार में से भाजपा के नव-निर्वाचित विधायक जेठा भारवाड़ (Jetha Bharwad) पर आईपीसी की धारा 354 के तहत आरोप हैं। वहीं कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी, भाजपा विधायक जनक तालाविया और आप विधायक चैत्र वसावा के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप हैं। एडीआर चुनाव सुधारों के लिए काम करता है और विधायकों सांसदों के हलफनामों का विश्लेषण करने के बाद ऐसी रिपोर्ट तैयार करता है। अभी-अभी संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रिकॉर्ड 156 सीटें जीतकर गुजरात में लगातार सातवीं बार सरकार बनाई है। कांग्रेस ने 17 जबकि आम आदमी पार्टी ने 5 सीटों पर जीत हासिल की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें