Hindi Newsगुजरात न्यूज़Gujarat Mahisagar 54 yr old Son died of Heart attack mother dies of Trauma within hours

बेटे को हार्ट अटैक, लाश पहुंचते ही मां को लगा सदमा; एक ही घर में 2 मौत

महिसागर के अश्विन पटेल (56) का सोमवार दोपहर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। जब उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो अश्विन की अस्सी वर्षीय मां धूली बेहोश हो गईं। कुछ देर बाद उनकी भी मौत हो गई।

Abhishek Mishra लाइव हिन्दुस्तान, वड़ोदराWed, 13 Dec 2023 12:31 PM
share Share
Follow Us on

गुजरात के महिसागर में जिले में सोमवार को ऐसी घटना हुई जिसे जानकार इलाके में सनसनी फैल गई। दरअसल 56 वर्षीय व्यक्ति की हार्ट अटैक से हुई मौत के सदमे को उसकी मां नहीं सह पाई। कुछ ही देर के बाद मां की भी मौत हो गई। घटना लुनावड़ा तालुका की है। मंगलवार सुबह दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। 

जानकारी के मुताबिक, बालासिनोर तालुका के वनकबोरी में रहने वाले अश्विन पटेल (56) का सोमवार दोपहर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। जब उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो अश्विन की अस्सी वर्षीय मां धूली बेहोश हो गईं। बाद में डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

पटेल लूनावाडा तालुका के दलवैसवली गांव के रहने वाले थे लेकिन वनकबोरी में रहते थे। मृतक के परिवार को उसकी मौत के बारे में सूचित किया गया और शव को दलवसवली ले जाने की व्यवस्था की गई।

दलवसावली में परिवार के पड़ोसी सागर पंड्या ने कहा, "हमने अपने गांव या आस-पास के इलाकों में ऐसी दुखद मौतों के बारे में कभी नहीं सुना है। ऐसा लगता है कि मां अपने बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी और कार्डियक अरेस्ट से उनकी मौत हो गई।" पंड्या ने कहा कि परिवार ने दाह संस्कार के लिए राज्य के विभिन्न स्थानों से रिश्तेदारों के आने का इंतजार किया। उन्होंने कहा, "उनमें से कई पहले से ही बेटे की मौत के कारण भाग रहे थे। मंगलवार सुबह अंतिम संस्कार किया गया।"  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें