Loksabha Chunav 2024: गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस-आप गठबंधन को कितनी मिलेंगी सीटें, लोकसभा चुनाव के सर्वे ने बता दिया
Loksabha Chunav 2024: बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावों में फिर से तीसरी बार 26 सीटों को जीतने के लिए हुंकार भर रही है। जबकि कांग्रेस आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन बनाकर चुनावी तैयारी में जुट गई है।
Gujarat Lok Sabha Election 2024: गुजरात में साल 2022 हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद बीजेपी सर्वाधिक मजबूत स्थिति में है. वहीं बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावों में फिर से तीसरी बार 26 सीटों को जीतने के लिए हुंकार भर रही है। जबकि कांग्रेस आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन बनाकर चुनावी तैयारी में जुट गई है। दरअसल, गठबंधन के तहत AAP को दो सीटें मिली हैं। इन सब सियासी घटनाक्रम के बीच न्यूज-मैटरजी का सर्वे सामने आया है. इसमें सवाल किया गया कि अगर अभी गुजरात में लोकसभा चुनाव होते हैं तो क्या होगा?
न्यूज-मैटरजी के ओपिनियन पोल को देख कर यह कहा जा सकता है कि गठबंधन के बाद भी लोकसभा चुनावों में गुजरात में विपक्ष को फायदा होता नहीं दिखाई दे रहा है। ताजा सर्वे के मुताबिक, बीजेपी के फिर से क्लीन स्वीप करने के आसार हैं।
गुजरात लोकसभा चुनाव को लेकर हुए जी न्यूज-मैटरजी के सर्वे के मुताबिक, राज्य में फिर एक बार बीजेपी सभी 26 सीटों पर जीत हासिल करेगी। जबकि कांग्रेस और आप को एक भी सीट नहीं मिलने का अनुमान जताया गया है। बता दें कि गठबंधन में कांग्रेस ने आप को भरूच और भावनगर की सीटें दी हैं। वहीं, इससे लगभग 15 महीने पहले हुए गुजरात विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने सबसे बड़ी जीत हासिल करते हुए 182 में से 156 सीटें जीती थीं।
कांग्रेस 17 और आप 5 सीटों पर पहुंच पाए थे। तीन निर्दलीय के साथ एक सीट समाजवादी पार्टी को मिली थी। इसके बाद भूपेंद्र पटेल राज्य के दूसरी बार मुख्यमंत्री बने थे। राज्य में कांग्रेस से गठबंधन होने के बाद आप के नेता संदीप पाठक ने राज्य में बीजेपी को क्लीन स्वीप से रोकने का दावा किया था।
गौरतलब है कि गुजरात में लोकसभा की कुल 26 सीटें हैं। वहीं, 2019 और 2014 के चुनाव में बीजेपी ने सभी सीटें जीत ली थीं। जबकि कांग्रेस एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं पाई थी। अब पार्टी हर हाल में अपने इस प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहती है। इसलिए राज्य में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच संभावित गठबंधन को देखते हुए बीजेपी पूरी तरह से सर्तक हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।