Gujarat Election 2022: कांग्रेस-आप के वोट मिलाने पर गुजरात में हार जाती भाजाप? जानें कितनी मिलती BJP को सीटें
आंकड़ों को और करीब से देखने पर पता चलता है कि अगर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के टोटल वोट मिला दिए जाएं फिर भी भारतीय जनता पार्टी 123 सीटों पर जीत दर्ज कर गुजरात में सरकार बना लेती।
गुजरात विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद एक सवाल बार-बार उठ रहा है कि क्या आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने एक-दूसरे को नुकसान पहुंचाया है? तो जवाब है कि अगर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को पूरे वोट को मिला दिया जाए फिर भी वो गुजरात में भारतीय जनता पार्टी गुजरात में जीत जाती है। आंकड़ों को और करीब से देखने पर पता चलता है कि अगर दोनों पार्टियों के टोटल वोट मिला दिए जाएं फिर भी भाजपा 123 सीटों पर जीत दर्ज कर गुजरात में सरकार बना लेती।
शहर के मुकाबले ग्रामीण सीटों कांग्रेस को पहुंचाया ज्यादा नुकसान
आम आदमी पार्टी को शहरी पार्टी माना जाता है लेकिन आप ने ग्रामीण सीटों के मुकाबले शहरी सीटों पर कम नुकसान पहुंचाया है। गुजरात चुनाव के आंकड़ों के अनुसार, 20 ऐसी सीटें हैं जहां कांग्रेस और आप के वोट मिलाने पर भाजपा हारती हुई दिखाई देती है और इन सीटों पर कांग्रेस दूसरे नंबर पर थी। इन 20 सीटों में से 15 सीटें गुजरात की ग्रामीण इलाकों की सीटें हैं, केवल एक सीट शहर की है और बाकी चार को उपनगरीय सीट माना जाता है।
13 सीटों पर दूसरे नंबर पर रही आप
इसी तरह 13 सीट ऐसी भी हैं जहां भाजपा ने जीत दर्ज की है और आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर रही है। इन सीटों पर कांग्रेस और आप के वोटों को मिलाने पर भाजपा से ज्यादा वोट हो जाते हैं। इन 13 सीटों में से एक भी सीट शहरी इलाके में नहीं है। इनमें से 12 सीटें ग्रामीण इलाकों की हैं।
41 सीटों पर कांग्रेस-आप के कुल वोटों से ज्यादा भाजपा के वोट
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने जिन सीटों पर एक-दूसरे को नुकसान पहुंचाया उनकी संख्या सिर्फ 33 है। इसमें से केवल एक सीट शहरी इलाके में है बाकी सभी ग्रामीण इलाकों की सीटें हैं। गुजरात के ग्रामीण इलाकों में आप और कांग्रेस एक-दूसरे को टक्कर दे रही थीं, वहीं दूसरी ओर शहरी इलाकों में भारतीय जनता पार्टी एकतरफा जीत दर्ज करती हुई दिखी। गुजरात की 45 शहरी इलाके की सीटों में से 42 पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। इन सीटों में से एक सीट पर ही कांग्रेस और आप के कुल वोटों की संख्या भाजपा से ज्यादा है। इन सीटों में 38 ऐसी सीटें रहीं जहां भाजपा ने आधे से ज्यादा वोट प्रप्त किए। इस तरह से यह कहा जा सकता है कि गुजरात में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कुल वोट मिलाकर भी वहां भारतीय जनता पार्टी की हार नहीं होती दिख रही है।
2017 के विधानसभा चुनावों से तुलना करने पर पता चलता है कि, कांग्रेस ने 2017 में जिन 33 सीटों पर जीत दर्ज की थी उनमें से 24 सीटों पर कांग्रेस और आप ने एक-दूसरे को नुकसान पहुंचाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।