Hindi Newsगुजरात न्यूज़gujarat election exit polls BJP confident of winning record number of seats leaders said highest number of seats record will be created

Exit Polls: एग्जिट पोल देख गदगद हो उठी बीजेपी, पार्टी नेताओं ने इस नए रिकॉर्ड का किया दावा

गुजरात विधानसभा चुनाव सोमवार शाम संपन्न हो गया। आखिरी चरण की वोटिंग के बाद आए अलग-अलग एग्जिट पोल में भाजपा को स्पष्ट बहुमत का संकेत दिख रहा है। BJP नेताओं ने दावा किया है कि पार्टी नया रिकॉर्ड बनाएगी।

Abhishek Mishra एएनआई, गांधीनगरTue, 6 Dec 2022 01:24 PM
share Share

दूसरे और अंतिम चरण में 93 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के साथ दो चरणों में गुजरात चुनाव सोमवार को समाप्त हो गया। चुनाव के बाद आए अलग-अलग एग्जिट पोल में भाजपा को स्पष्ट बहुमत का संकेत मिलता दिख रहा है। बीजेपी सभी एग्जिट पोल में 140 सीट के साथ जीत दर्ज करती दिख रही है। एग्जिट पोल के नतीजे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए स्पष्ट जीत का संकेत हैं। पार्टी में एग्जिट पोल के आंकड़ों को लेकर खुशी का माहौल है। एग्जिट पोल के नतीजों पर टिप्पणी करते हुए गुजरात बीजेपी प्रमुख सीआर पाटिल ने एएनआई के साथ इंटरव्यू में कहा कि बीजेपी सरकार बनाने के लिए चुनाव नहीं लड़ रही थी, बल्कि एक रिकॉर्ड बनाने के लिए चुनाव लड़ रही थी। मतदाताओं ने इस लड़ाई में भाजपा का बढ़ चढ़कर साथ दिया।

एग्जिट पोल से भी ज्यादा सीटें का दावा

भाजपा महासचिव प्रदीप सिंह बघेला ने दूसरी ओर गुजरात के लोगों को दोनों चरणों के मतदान में मतदान करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और अमित शाह के मार्गदर्शन के साथ-साथ भाजपा के अन्य नेताओं, कार्यकर्ताओं की मेहनत और गुजरात के लोगों के आशीर्वाद के दम पर भाजपा एक बार फिर सरकार बनाएगी। प्रदीप सिंह बघेला ने दावा किया है कि पार्टी रिकॉर्ड संख्या में सीटों के साथ सत्ता में वापसी करेगी और एग्जिट पोल के अनुमानित आंकड़ों  से अधिक सीटें पार्टी के खाते में आएंगी। उन्होंने कहा कि 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे ऐतिहासिक होंगे और बीजेपी को गुजरात में किसी भी राजनीतिक दल द्वारा जीती गई अब तक की सबसे ज्यादा सीटें मिलेंगी।

आप का नहीं खुलेगा खाता

आम आदमी पार्टी की 90 सीटों पर जीत के दावे पर पलटवार करते हुए पार्टी महासचिव ने कहा कि गुजरात के लोगों ने विकास और राष्ट्रवाद के नाम पर वोट दिया है। लोगों को साफ़ तौर पर पता है कि आप की विचारधारा लोगों को और देश को तोड़ने की है। गुजरात के लोग ऐसी विचारधारा को कभी समर्धन नहीं देंगे। बघेला ने कहा कि केजरीवाल कह रहे हैं कि आप को 90 सीटें मिलेंगी, लेकिन सच्चाई यह है कि उनका खाता भी नहीं खुलेगा। गुजरात के लोग केजरीवाल और उनकी पार्टी की विचारधारा से सतर्क हैं। 

राहुल कर रहे भारत जोड़ो, नेता कर रहे कांग्रेस छोड़ो

चुनाव वाले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथित रोड शो को लेकर कांग्रेस के आरोपों बोलते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस की नाव डूब रही है और राहुल गांधी और पार्टी के अन्य नेता ऐसे अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। राहुल गांधी यात्रा छोड़कर गुजरात में प्रचार भी करने आए लेकिन उससे जनता पर कोई असर नहीं हुआ। भारत जोड़ो यात्रा पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि गांधी के वंशज भारत जोड़ो यात्रा पर हैं, गुजरात के कांग्रेस नेता कांग्रेस छोड़ो यात्रा पर हैं बहुत सारे कांग्रेस नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं।

गुजरात विधानसभा चुनाव के सभी एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है। आजतक एक्सिस के एग्जिट पोल में बीजेपी को 129-151 सीटें, एबीपी-सी वोटर में 128 -140 सीट, रिपब्लिक पी मार्क में 128-148 सीट, न्यूज 24 चाणक्य में 150 सीट, टाइम्स नाउ में 139 और टीवी 9 भारतवर्ष में 125-130 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है। गुजरात में बीजेपी 27 साल से सत्ता में है और प्रधानमंत्री बनने से पहले सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री पद पर रहे। कांग्रेस ने 2017 के पिछले विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा को कड़ी टक्कर दी थी। आप वोट शेयर काटकर कांग्रेस की स्थिति बिगाड़ सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें