Hindi Newsगुजरात न्यूज़Gujarat congress dalit leader says family will be muslim after convert to Islam if BJP MLA and husband dont face action

'...नहीं तो मेरा पूरा परिवार इस्लाम धर्म अपना लेगा', गुजरात में कांग्रेस नेता की चेतावनी

गुजरात में कांग्रेस के दलित नेता ने भाजपा की महिला विधायक के इस्तीफे और उनके पति की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी जाती तो वह अपने परिवार सहित इस्लाम अपना लेंगे।

Praveen Sharma राजकोट। लाइव हिन्दुस्तान, Fri, 12 July 2024 07:02 AM
share Share
Follow Us on

गुजरात में कांग्रेस के दलित नेता ने भाजपा की महिला विधायक के इस्तीफे और उनके पति की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी जाती तो वह अपने परिवार सहित इस्लाम धर्म अपना लेंगे। जूनागढ़ शहर एससी/एसटी सेल के अध्यक्ष राजेश सोलंकी के बेटे पर मई में गोंडल से भाजपा विधायक गीताबा जडेजा के बेटे द्वारा कथित तौर पर हमला करने का आरोप है। सोलंकी ने कहा कि अगर गुजरात सरकार विधायक का इस्तीफा लेकर उनके पति को गिरफ्तार नहीं करती है तो उनका पूरा परिवार और दलित समुदाय के कई अन्य लोग इस्लाम धर्म अपना लेंगे।

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस के जूनागढ़ शहर एससी/एसटी सेल के अध्यक्ष राजेश सोलंकी दलित समुदाय के अनौपचारिक संगठन जूनागढ़ जिला अनुसूचित जाति समाज के प्रमुख भी हैं। उनके बेटे संजय सोलंकी कांग्रेस की छात्र शाखा - भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के नेता हैं।

गोंडल भाजपा विधायक गीताबा जडेजा के बेटे ज्योतिरादित्यसिंह उर्फ ​​गणेश को संजय सोलंकी पर कथित हमले के लिए गिरफ्तार किया गया है।

राजेश सोलंकी बुधवार को जूनागढ़ जिला कलेक्टर के कार्यालय पहुंचे और राज्य सरकार से धर्म परिवर्तन की अनुमति मांगने संबंधी आवेदन पत्र प्राप्त किए। 6 जुलाई को मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि अगर भाजपा सरकार गीताबा और उनके पति जयराजसिंह जडेजा के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो वह और सोलंकी परिवार के करीब 150 सदस्य इस्लाम धर्म अपना लेंगे।

राजेश ने मांग की है कि 15 अगस्त तक भाजपा गीताबा का इस्तीफा मांगे और 30 और 31 मई की रात संजय पर हमले में उनकी कथित भूमिका के लिए आईपीसी की धारा 120 बी (आपराधिक षडयंत्र) के तहत जयराजसिंह पर एफआईआर दर्ज करे।

विधायक के बेटे पर 31 मई को दर्ज हुआ था मुकदमा

पीड़ित संजय सोलंकी (26) की शिकायत पर पुलिस ने विधायक के आरोपी बेटे ज्योतिरादित्यसिंह (25) के खिलाफ 31 मई को मामला दर्ज किया था। संजय ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया गया था कि ड्राइविंग को लेकर हुए विवाद के बाद ज्योतिरादित्यसिंह और अन्य ने जूनागढ़ से उसका अपहरण कर लिया था। संजय ने आरोप लगाया था कि आरोपी उसे राजकोट जिले के गोंडल ले गए और पिस्टल दिखाकर धमकाया, उसके कपड़े उतारे और मोबाइल फोन पर वीडियो रिकॉर्ड करते हुए उसे माफी मांगने के लिए मजबूर किया। 

इसके बाद पुलिस ने ज्योतिरादित्यसिंह और 10 अन्य को हत्या के प्रयास और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया था। सभी आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। हालांकि, संजय के पिता राजेश ने आरोप लगाया कि ज्योतिरादित्यसिंह के पिता जयराजसिंह, जो गोंडल से तीन बार विधायक रह चुके हैं, वह भी संजय के अपहरण और मारपीट की साजिश में शामिल थे। 

गांधीनगर में बड़ी रैली का ऐलान

राजेश ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने प्रदेश सरकार और भाजपा को 15 अगस्त तक का समय दिया है। उन्होंने कहा, "अगर सरकार और भाजपा हमारी बात नहीं सुनती और हमारी मांगों पर सहमत नहीं होती, तो हम गांधीनगर में एक बड़ी रैली करेंगे और दलितों के लिए न्याय की मांग करते हुए मुख्यमंत्री, राज्यपाल और भाजपा अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपेंगे। अगर सरकार इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करती, तो हम इस्लाम धर्म अपना लेंगे, क्योंकि ऐसे धर्म का हिस्सा बनना समझदारी नहीं होगी, जिसके सदस्य हमारी कमर तोड़ते हैं, लेकिन जो अपनी बेटियों की शादी उन लोगों से करने में खुश हैं जो नमाज पढ़ते हैं और हमें साथी हिंदू मानने से इनकार करते हैं।" 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें