Gujarat Assembly Elections: विरमगाम से सियासी रण में उतरेंगे हार्दिक पटेल, कांग्रेस के गढ़ में दिला पाएंगे जीत?
बीजेपी ने गुरुवार को 160 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। पाटीदार आंदोलन के युवा नेता हार्दिक पटेल को विरमगाम से उम्मीदवार बनाया है। वहीं जडेजा की पत्नी को भी टिकट दिया है।
बीजेपी ने 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा सीटों के लिए 160 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची गुरुवार को जारी कर दी है। पार्टी ने पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को विरमगाम से उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने बहुत मंथन करके प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। वहीं क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा सोलंकी को जामनगर नॉर्थ से टिकट दिया है।
कांग्रेस का गढ़ है विरमगाम
अहमदाबाद जिले की विरमगाम सीट कांग्रेस का गढ़ है। पाटीदार आंदोलन की वजह से बीजेपी को पिछले विधानसभा चुनाव में अच्छा-खासा नुकसान झेलना पड़ा था। अब पार्टी ने पटेलों के गढ़ में आंदोलन के युवा नेता को उतारा है ताकि पटेलों के वोटों को अपने साधा जा सके। यहां पिछले 10 सालों से कांग्रेस का कब्जा है। 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लाखाभाई भीखाभाई भरवाड़ को जनता ने विधानसभा भेजा था।
घाटलोढ़िया से चुनाव लड़ेंगे भूपेंद्र पटेल
बीजेपी ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को उनके निर्वाचन क्षेत्र घाटलोढ़िया से उम्मीदवार बनाया गया है तथा कई मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं। पार्टी ने एक दिसंबर को पहले चरण में 89 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 84 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं तथा पांच दिसंबर को दूसरे चरण के चुनाव के लिए 93 सीटों में से 76 पर उम्मीदवारों की घोषणा की है।
69 मौजूदा विधायक को मिला टिकट
बीजेपी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सी आर पाटिल के साथ केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव तथा मनसुख मांडविया ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में प्रत्याशियों की सूची जारी की। यादव ने बुधवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में चयनित उम्मीदवारों के नाम जारी किए। यादव ने कहा कि सूची में 69 मौजूदा विधायक शामिल हैं। यह दिखाता है कि कई मौजूदा विधायकों को इस बार टिकट नहीं दिया गया है। इस सूची में 14 महिलाएं, अनुसूचित जाति के 13 तथा अनुसूचित जनजाति के 24 उम्मीदवार शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।