Gujarat Assembly Elections: आज सरपंचों की बैठक में शामिल होंगे केजरीवाल, गुजरात के किसानों से कर चुके हैं 6 बड़े वादे
अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के आखिरी दिन अरविंद केजरीवाल शनिवार को सरपंचों या ग्राम प्रधानों के एक सम्मेलन में शामिल होंगे। इससे एक दिन पहले उन्होंने किसानों के लिए बड़े ऐलान किए हैं।
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के अंतिम दिन शनिवार को सुरेंद्रनगर में सरपंचों या ग्राम प्रधानों के एक सम्मेलन में शामिल होंगे। आप ने एक बयान में कहा कि केजरीवाल ग्रामीण नागरिकों को सेवाएं देने के लिए ई-ग्राम केंद्रों में काम करने वाले सरपंचों और 'ग्राम कंप्यूटर उद्यमियों' की 'टाउनहॉल' बैठक में हिस्सा लेंगे।
अपने गुजरात दौरे के आखिरी दिन, केजरीवाल शाम को सूरत जाएंगे और एक गणेश पंडाल में होने वाली 'आरती' में शामिल होंगे। इस पंडाल को सीमा नाका इलाके में पार्टी के कार्यालय के बाहर स्थापित किया गया है। जिसका नाम है 'आप का राजा।' दिल्ली के सीएम राजकोट में एक संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। शुक्रवार को केजरीवाल द्वारका गए थे जहां उन्होंने भगवान द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना की और एक जनसभा को संबोधित किया।
इससे एक दिन पहले केजरीवाल ने इस साल दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किसानों के लिए एक बड़ी गारंटी की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आप के सत्ता में आने पर किसानों के फसल ऋण माफ किए जाएंगे। उन्होंने दिन में 12 घंटे बिजली, भूमि का दोबारा सर्वेक्षण होगा, फसल खराब होने पर 20,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा, नहर कमांड एरिया तक नर्मदा का पानी लाने और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद का भी वादा किया। केजरीवाल ने गुजरात के अपने कई दौरों के दौरान मतदाताओं के विभिन्न वर्गों को टारगेट करने के लिए विभिन्न 'गारंटियों' का ऐलान किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।