Hindi Newsगुजरात न्यूज़Gujarat Assembly Election Result 2022 BJP got majority in initial trends of vote counting

गुजरात : शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत, कांग्रेस का बुरा हाल; AAP की धमाकेदार एंट्री

मेहसाणा, मोडासा, गांधीनगर दक्षिण, वीरमगाम, कांकरेज से बीजेपी आगे चल रही है, जबकि वेजलपुर से आप के उम्मीदवार रुझानों में आगे चल रहे हैं। असराबा, दसाडा, वधवान, राजकोट देहात सीट से कांग्रेस आगे चल रही है

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 Dec 2022 08:49 AM
share Share

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) रिकॉर्ड सातवीं बार चुनाव जीतती नजर आ रही है। शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है। सुबह 8.30 बजे तक 182 सीटों में से 149 के रुझान आ चुके थे। ताजा चुनावी रुझानों में बीजेपी को 102, कांग्रेस को 43, आप को 4 सीटें मिलती दिख रही हैं। 

मेहसाणा, मोडासा, गांधीनगर दक्षिण, वीरमगाम, कांकरेज से बीजेपी आगे चल रही है, जबकि वेजलपुर से आप के उम्मीदवार रुझानों में आगे चल रहे हैं। असराबा, दसाडा, वधवान, राजकोट देहात सीट से कांग्रेस आगे चल रही है।

पांच साल पहले यानी 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 99 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं। कांग्रेस की सहयोगी रही भारतीय ट्राइबल पार्टी को भी दो सीटों पर जीत मिली थी। आम आदमी पार्टी के गुजरात में चुनाव लड़ने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। इस बार कांग्रेस का प्रदर्शन खराब दिख रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें