Hindi Newsगुजरात न्यूज़Gujarat AAP MLA Bhupat Bhayani may Join BJP Praise PM Modi Family

पीएम मोदी को करता हूं पसंद, बीजेपी मेरा परिवार; बोले गुजरात के AAP विधायक भूपत भयानी

पीएम मोदी की तारीफ करते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक ने कहा, ''पीएम मोदी देश का गौरव हैं। गुजरात की जनता को उन पर गर्व है और मुझे भी उनपर गर्व है। मैं पहले बीजेपी में ही था और बीजेपी मेरा परिवार है।''

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, अहमदाबादSun, 11 Dec 2022 09:13 PM
share Share
Follow Us on

Gujarat Result: गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) के पांच विधायकों ने जीत दर्ज की है। राज्य में पार्टी को 12 फीसदी से अधिक वोट मिले हैं। सूत्रों की मानें तो आम आदमी पार्टी के कुछ विधायक अब बीजेपी की ओर देख रहे हैं। इन्हीं में से एक का नाम भूपत भयानी है। उन्होंने पीएम मोदी और आरएसएस की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि वे पीएम मोदी को पसंद करते हैं और बचपन से ही आरएसएस से जुड़े हुए हैं। 

'एबीपी न्यूज' से बात करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक भूपत ने कहा कि वे जल्द ही बीजेपी में शामिल होने को लेकर समर्थकों और किसानों से मुलाकात करेंगे और फिर फैसला लेंगे। उन्होंने कहा, ''यदि मेरे क्षेत्र के लोग कहेंगे तो फिर मैं बीजेपी से जुड़ जाऊंगा। आरएसएस एक अच्छा संगठन है और मैं बचपन से ही उसका स्वयंसेवक रहा हूं।''

'देश का गौरव हैं पीएम मोदी'
पीएम मोदी की तारीफ करते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक ने कहा, ''पीएम मोदी देश का गौरव हैं। गुजरात की जनता को उन पर गर्व है और मुझे भी उनपर गर्व है। मैं पहले बीजेपी में ही था और बीजेपी मेरा परिवार है। हालांकि, अभी मैं बीजेपी में शामिल नहीं हुआ हूं।'' भूपत भयानी ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि रुपाणी मुझे अपने बेटे की तरह मानते हैं। मैं गुजरात सरकार के साथ काम करने के लिए जुड़ना चाहता हूं। विजय रुपाणी से मेरे परिवार जैसे संबंध हैं।

'लोगों से पूछूंगा कि बीजेपी में शामिल होऊं या नहीं'
वहीं, 'एनडीटीवी' से भी बात करते हुए भयानी ने कहा कि मैं अभी बीजेपी में शामिल नहीं हुआ हूं। लेकिन लोगों से पूछूंगा कि बीजेपी में शामिल होना चाहिए या नहीं। उन्होंने कहा, इसका कारण यह था कि विपक्ष कमजोर है और एक विधायक की तरह मैं विपक्ष में बैठकर उन लोगों के लिए कुछ नहीं कर पाऊंगा जिन्होंने मुझे वोट दिया है।'' उन्होंने कहा, ''मेरी सीट किसानों के प्रभुत्व वाले क्षेत्र में है। मुझे उनकी सिंचाई संबंधी समस्याओं को हल करने की आवश्यकता है। क्षेत्र में कई व्यापारी भी हैं। मुझे उनकी भी देखभाल करने की आवश्यकता है। मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगा यदि मेरे सरकार के साथ अच्छे संबंध नहीं रहे। मैंने अपनी मांगों को सरकार के सामने रखा है, सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। मैं अब लोगों और नेताओं से सलाह लूंगा।"

पहले बीजेपी में ही रहे हैं भयानी
बता दें कि भयानी पहले भी बीजेपी में रहे हैं और बागी होकर आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े थे। उन्होंने जूनागढ़ जिले की विसावदर सीट से जीत मिली है। सूत्रों ने संकेत दिया कि बयाड, धानेरा और वाघोडिया के तीन निर्दलीय विधायक भी बीजेपी का समर्थन कर सकते हैं। मालूम हो कि गुजरात में बीजेपी ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 182 सीटों में से 156 सीटों पर जीत दर्ज की है। साथ ही 53 फीसदी वोट शेयर भी हासिल किया है। पार्टी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को एक बार फिर से राज्य की कमान सौंपने का फैसला कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें