Hindi Newsगुजरात न्यूज़Gujarat AAP MLA Bhupat bhayani clarifies that he will not join BJP

भाजपा में शामिल होने की खबरों पर आप विधायक ने क्यों कहा- मूर्ख नहीं जो पार्टी छोड़कर जाऊंगा

आदमी पार्टी के विधायक भूपेंद्र भयाणी के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलों के बीच भयाणी ने लोगों को अश्वस्त किया कि वो आम आदमी पार्टी छोड़कर किसी पार्टी में नहीं शामिल होने जा रहे हैं।

Mohammad Azam लाइव हिंदुस्तान, अहमदाबादWed, 14 Dec 2022 09:03 AM
share Share
Follow Us on

गुजरात विधानसभा चुनावों में जीत के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक भूपत भयाणी के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलों के बीच भयाणी ने लोगों को अश्वस्त किया कि वो आम आदमी पार्टी छोड़कर किसी पार्टी में नहीं शामिल होने जा रहे हैं। दरअसल खबरें आ रही थीं कि, गुजरात में जीते आम आदमी पार्टी के सभी विधायक भाजपा का दामन थाम सकते हैं लेकिन उन्होंने अपने पैतृक गांव में भेसन में सार्वजनिक मीटिंग कर लोगों को अश्वस्त किया कि वो भाजपा में शामिल नहीं होंगे।

RSS की तारीफ
गुजरात चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए भूपत भयाणी ने विशवदार विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है। इस सीट से जीत दर्ज करने के बाद भयाणी ने आरएसएस की की तारीफ की और कहा कि, आरएसएस एक अच्छा संगठन है, मैं इस संगठन से बचपन से जुड़ा रहा हूं। भयाणी के इस बयान के बाद उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन अब उन्होंने कह दिया है कि आम आदमी पार्टी छोड़कर नहीं जा रहे हैं।

भेसान में अपने पैतृक आवास के बागर लगभग 3 हजार लोगों की जनसभा को संबोधित करते हुए भयाणी ने आम आदमी पार्टी के साथ रहने का वादा किया और कहा कि,"मैं अपनी आम आदमी पार्टी के साथ ही रहूंगा, मैं आप पार्टी के चुनाव निशान पर चुना गया हूं, मैं अपने लोगों और अपनी पार्टी के साथ धोखा नहीं कर सकता हूं" इन बातों के बाद भयाणी ने लोगों को अश्वस्त करते हुए आगे कहा कि, आप लोगों ने मुझे वोट दिया है और आप लोगों के वोट का मूल्य मैं समझता हूं, मैं आप लोगों से पूछे बगैर इतना बड़ा फैसला नहीं ले सकता हूं, मैं मूर्ख नहीं हूं"

डॉक्टर साहब नाम के भयाणी के एक परिचित ने भीड़ में चिल्ला कर कहा, "जब आप पार्टी को छोड़ कर कहीं जा ही नहीं रहे हैं तो पूछने की कोई बात ही नहीं बनती है, लोगों ने भाजपा के खिलाफ आपको चुना है" इस आवाज को सुनकर जनसभा में मौजूद सभी ने उनकी बात से सहमति जताते हुए ये बात दोहराई।

मैं पार्टी छोड़कर नहीं जा रहा
भयाणी ने जनसभा में मौजूद लोगों की बात सुनने के बाद कहा कि, वो आम आदमी पार्टी के वोटरों और विशवदार विधानसभा के लोगों को उन्हें समर्थन देने के लिए शुक्रिया कहने करने के लिए ये जनसभा बुलाई गई थी। भयाणी ने कहा,"मैंने सभी लोगों को धन्यवाद देने के लिए आमंत्रित किया था, पूछने के लिए नहीं, मैं ऐसे लोगों में से नहीं हूं जो अकेले फैसले लेते हैं" जनसभा को संबोधिक करते हुए भयाणी ने आम आदमी पार्टी को छोड़कर किसी भी पार्टी में शामिल ना होने की बात भी कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें