Hindi Newsगुजरात न्यूज़Congress Imran Khedawala lone Muslim MLA in new Gujarat Assembly 5 out of 6 INC candidates lost

इमरान खेड़ावाला गुजरात विधानसभा में होंगे इकलौते मुस्लिम विधायक, कांग्रेस के 6 में से 5 उम्मीदवार हारे

अहमदाबाद शहर के जमालपुर-खड़िया विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला ने गुरुवार को 13,658 मतों के अंतर से चुनाव जीतकर अपनी सीट बरकरार रखने में कामयबा रहे।

Praveen Sharma अहमदाबाद | पीटीआई, Sun, 11 Dec 2022 09:40 AM
share Share
Follow Us on

कांग्रेस के इमरान खेड़ावाला (Imran Khedawala) हाल ही में संपन्न हुए 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए चुने गए एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार हैं, जहां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शानदार जीत दर्ज की है। निवर्तमान विधानसभा में तीन मुस्लिम विधायक थे, जो सभी कांग्रेस के ही थे।

अहमदाबाद शहर के जमालपुर-खड़िया विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला ने गुरुवार को 13,658 मतों के अंतर से चुनाव जीतकर अपनी सीट बरकरार रखने में कामयबा रहे।

उन्होंने मुस्लिम बहुल निर्वाचन क्षेत्र में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के भूषण भट्ट को हराया, जहां अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक साबिर काबलीवाला भी मैदान में थे। कांग्रेस ने इस बार अपने तीन मौजूदा विधायकों सहित छह मुस्लिम उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा था। इनमें दो विधायक समेत पांच प्रत्याशी चुनाव हार गए।

गुजरात में मुस्लिम आबादी 10 फीसदी

वहीं 2017 में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा चुनावी मैदान में उतारे गए अल्पसंख्यक समुदाय के पांच में से तीन उम्मीदवार विजयी हुए थे। गुजरात की आबादी में मुसलमानों की संख्या लगभग 10 प्रतिशत है।

कांग्रेस उम्मीदवार और मौजूदा विधायक गयासुद्दीन शेख अहमदाबाद जिले के दरियापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के कौशिक जैन से हार गए। कांग्रेस के एक अन्य विधायक मोहम्मद जावेद पीरजादा को मोरबी जिले के वांकानेर में भगवा दल के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

वहीं, कच्छ जिले की अबडासा सीट पर कांग्रेस के मुस्लिम उम्मीदवार जाट ममद जंग को भाजपा उम्मीदवार और कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रद्युम्नसिंह जडेजा ने करीब 9,000 वोटों से हरा दिया।

'आप' ने तीन सीटों पर उतारे थे उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी (आप) ने तीन विधानसभा सीटों जमालपुर-खड़िया, दरियापुर और जम्बूसर पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन उनमें से कोई भी जीत नहीं पाई।

वहीं, भाजपा ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को चुनावी मैदान में नहीं उतारा था, जबकि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने अल्पसंख्यक समुदाय से 13 उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन सभी हार गए। इनमें से एआईएमआईएम के दो उम्मीदवार अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में तीसरे स्थान पर रहे।

हाल ही में संपन्न हुए चुनावों में भाजपा ने 156 सीटों पर पाकर ऐतिहासिक जीत हासिल की है, जो गुजरात के इतिहास में किसी भी पार्टी द्वारा सबसे अधिक है, जबकि कांग्रेस 17 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही। पांच विधानसभा क्षेत्रों में 'आप' विजयी हुई। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें