Hindi Newsगुजरात न्यूज़biparjoy gujarat amit shah visit aerial survey swami narayan temple

गुजरात में आज चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, ये है पूरा प्लान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चक्रवात बिपरजॉय से प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति का जायजा लेने के लिए शनिवार को गुजरात के कच्छ जिले और जखौ बंदरगाह का दौरा करेंगे।

Sneha Baluni भाषा, नयी दिल्लीSat, 17 June 2023 12:44 PM
share Share

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चक्रवात बिपरजॉय से प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति का जायजा लेने के लिए शनिवार को गुजरात के कच्छ जिले और जखौ बंदरगाह का दौरा करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुजरात दौरे पर शाह राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक, चक्रवात से प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा करने के लिए गृह मंत्री कच्छ का दौरा करेंगे।

अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्री पहले प्रभावित क्षेत्रों का हवाई जायजा लेंगे और फिर कच्छ में जखौ बंदरगाह और मांडवी जाएंगे। अधिकारी के अनुसार, शाह आश्रय शिविरों का भी दौरा करेंगे और वहां मौजूद लोगों से मिलेंगे। उन्होंने बताया कि बाद में वह भुज के स्वामी नारायण मंदिर भी जाएंगे और प्रभावित लोगों के बीच वितरित किए जा रहे भोजन एवं अन्य सुविधाओं का निरीक्षण करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें