बुलेट ट्रेन पर बड़ा अपडेट; कब चालू होगी हाईस्पीड रेल? गुजरात में पूरा हुआ भूमि अधिग्रहण
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने सोमवार को कहा कि उसने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए गुजरात में 100 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण पूरा कर लिया है। 2026 तक चालू करने की योजना है।
Bullet Train News: अहमदाबाद-मुंबई के बीच बहुप्रतीक्षित बुलेट ट्रेन को लेकर बड़ा अपडेट आया है। बुलेट ट्रेन को लेकर जानकारी देते हुए नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने सोमवार को कहा कि उसने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए गुजरात में 100 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण पूरा कर लिया है। इसके साथ ही बुलेट ट्रेन को चालू करने को लेकर भी सरकार से अपडेट मिला है। मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात में अंतिम भूखंड सितंबर में सूरत जिले के कथोर गांव में अधिग्रहित किया गया था। गुजरात के आठ जिलों में परियोजना के लिए कुल मिलाकर 951.14 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण करने की आवश्यकता थी।
जानकारी के अनुसार, नवीनतम अधिग्रहण के साथ, गुजरात, महाराष्ट्र और केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली, दमन एवं दीव में परियोजना के लिए 99.95 प्रतिशत भूमि अधिग्रहित कर ली गई है। बुलेट ट्रेन का परिचालन नियंत्रण केंद्र अहमदाबाद के साबरमती में स्थित होगा, और तीन डिपो होंगे। इनमें से दो डिपो गुजरात के सूरत और साबरमती जबकि एक महाराष्ट्र के ठाणे में होगा।
कब चालू होगी बुलेट ट्रेन?
अहमदाबाद से मुंबई के बीच बहुप्रतीक्षित बुलेट ट्रेन को चालू करने पर भी बड़ा अपडेट आया है। सरकार ने इसके चालू करने पर जानकारी देते हुए बतााय कि 2026 तक दक्षिण गुजरात में सूरत और बिलिमोरा के बीच बुलेट ट्रेन के पहले चरण का संचालन शुरू करना चाहती है। इस पहले चरण के चालू होने में भी अभी लगभग तीन साला का समय लग सकता है। हालांकि, अभी तक सरकार द्वारा बुलेट ट्रेन चालू करने की निश्चित तारीख का ऐलान नहीं हुआ है।
बता दें कि आज से लगभग 6 साल बहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिंजो आबे ने अहमदाबाद में इस परियोजना की शुरुआत की थी। बुलेट ट्रेन से लगभग 508 किलोमीटर का सफर तीन से साढ़े तीन घंटे में तय होने की उम्मीद है। बता दें कि परियोजना को पूरा करने के लिए जापान का भी सहयोग लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।