Hindi Newsगुजरात न्यूज़assembly election gujarat chunav india tv exit poll aap Isudan Gadhvi bjp Hardik Patel Jignesh Mevani

इसुदान गढ़वी हार सकते हैं चुनाव, जिग्नेश मेवानी की जीत; हार्दिक पटेल पर क्या कहता है Exit Poll

इसुदान गढ़वी, हार्दिक पटेल तथा जिग्नेश मेवाणी का क्या होगा? इसपर सबकी नजर है। EXIT Poll में बताया जा रहा है कि इसुदान गढ़वी चुनाव हार सकते हैं। एग्जिट पोल में जिग्नेश मेवानी की जीत दिखाई जा रही है। 

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, अहमदाबादTue, 6 Dec 2022 09:58 AM
share Share

Gujarat EXIT Poll: गुजरात में विधानसभा चुनाव के बाद अब सभी को नतीजों का इंतजार है। नतीजे आने से पहले विभिन्न चैनलों के EXIT Poll में यह बताया जा रहा है कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर सत्ता में वापसी कर रही है। गुजरात चुनाव के दंगल में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री प्रत्याशी इसुदान गढ़वी, हार्दिक पटेल तथा जिग्नेश मेवाणी का क्या होगा? इसपर सबकी नजर है। EXIT Poll में बताया जा रहा है कि इसुदान गढ़वी चुनाव हार सकते हैं। एग्जिट पोल में जिग्नेश मेवानी की जीत दिखाई जा रही है। India TV ने अपने एग्जिट पोल में अनुमान लगाया है कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अल्पेश कथीरिया वराछा रोड विधानसभा सीट से जीत सकते हैं। खंभालिया विधानसभा सीट से इसुदान गढ़वी चुनाव हार सकते हैं। कतारगाम से गोपाल इटालिया जीत सकते हैं।

हार्दिक पटेल विरमगाम विधानसभा सीट से मैदान में हैं। गुजरात चुनाव के दूसरे चऱण में इस सीट पर वोट डाले गये थे। इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में बताया गया है कि हार्दिक पटेल चुनाव जीत सकते हैं। इससे पहले अपना वोट डालने के बाद हार्दिक पटेल ने विश्वास जताया था कि जनता विकास कार्यों को देखते हुए वोट देगी और राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी। 2017  में कांग्रेस के समर्थन से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीतने वाले जिग्नेश मेवाणी अब साल 2022 में वडगाम सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में जिग्नेश मेवाणी की जीत का अनुमान लगाया गया है। 

बता दें कि ज्यादातर एग्जिट पोल में गुजरात में भाजपा की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है। हालांकि, यह सिर्फ एग्जिट पोल का अनुमान है। इसे चुनावी नतीजा नहीं कहा जा सकता है। 8 दिसंबर को मतगणना होगी और फिर इस चुुनाव के परिणाम सामने आएंगे। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें