धर्म विरोधी हैं केजरीवाल, दिल्ली में पटाखों पर बैन को लेकर गुजरात BJP का बड़ा हमला
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने पटाखों के निर्माण, खरीद, बिक्री और इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध 1 जनवरी तक लागू रहेगा। दिल्ली में पिछले दो सालों से पटाखों पर प्रतिबंध है।
दिल्ली में पटाखों को पूरी तरह से प्रतिबंध को लेकर गुजार भाजपा प्रमुख ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। गुजरात प्रदेश भाजपा प्रमुख सी आ पाटिल ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए उन्हें धर्म विरोधी करार दिया है। पाटिल ने केजरीवाल को लेकर कहा कि लोग जनता को उनके त्योहार का जश्न मनाने से रोक रहे हैं वो धर्म विरोधी हैं। बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने पटाखों के निर्माण, खरीद, बिक्री और इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध 1 जनवरी तक लागू रहेगा। दिल्ली में पिछले दो सालों से पटाखों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने हाल ही में बताया है कि पटाखा फोड़ने पर यहां 6 महीने की जेल और 200 रुपये का प्रावधान किया गया है। गोपाल राय ने यह भी बताया है कि पटाखों के निर्माण, बिक्री और उन्हें संग्रहित करने पर भी सजा का प्रावधान है। इसके तहत 5,000 रुपये जुर्माना और एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत 3 साल जेल की सजा हो सकती है।
इस साल के अंत तक गुजरात में विधानसभा चुनाव होने की संभावनाओं को देखते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अब तक गुजरात के कई दौरे कर चुके हैं। केजरीवाल यहां लोगों से लगातार आप को वोट देने की अपील कर रहे हैं। शनिवार को आतिशबाजी से जुड़े आयोजित एक शो में गुजरात बीजेपी चीफ ने कहा, 'आज मैंने कुछ समाचार पढ़ा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। वो भाई यहां आना चाहते हैं (गुजरात में चुनाव के लिए), तो वो कैसे यहां पटाखे फोड़ेंगे? इसलिए कृपा कर ऐसे धर्म-विरोधी लोगों को पहचानिए जो पटाखों के खिलाफ हैं और हमें हमारे त्योहारों को मनाने से रोक रहे हैं।'
दिल्ली में पटाखों पर बैन को लेकर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की तरफ से कहा गया है कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को लागू किया है और भाजपा नेता कोर्ट के प्रति सम्मान नहीं दिखा रहे। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने हाल ही में कहा था कि मुख्यमंत्री केजरीवाल को दिल्ली में दिवाली के मौके पर लोगों को 2-3 घंटे तक पटाखों पर छूट देने का ऐलान करना चाहिए।
गुजरात में चुनाव को लेकर गहमागहमी के बीच आम आदमी पार्टी राज्य में खुद को भाजपा के सबसे बड़े विकल्प के तौर पर पेश करना चाहती है। केजरीवाल पार्टी की जनसभा में पहले ही 300 यूनिट बीजली मुफ्त देने, सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा देने और बेरोजगारों के लिए दुकान खोलने समेत कई अहम ऐलान कर चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।