Notification Icon
Hindi Newsगुजरात न्यूज़Stones pelted at Ganesh Puja pandal in Surat Sayedpura area many people arrested including 6 main accused

सूरत के सैयदपुरा में गणेश पूजा पंडाल पर पथराव से बवाल, जमकर तोड़फोड़ और हंगामे से सांप्रदायिक तनाव; अब तक 33 लोग दबोचे

गुजरात के सूरत शहर के सैयदपुरा इलाके में गणेश पूजा पंडाल पर पथराव करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में पथराव करने वाले 6 आरोपियोंं सहित कुल 33 लोगों को पकड़ा है। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, सूरतMon, 9 Sep 2024 04:26 AM
share Share

गुजरात के सूरत के सैयदपुरा इलाके में कुछ नाबालिगों द्वारा गणेश पूजा पंडाल पर पथराव करने से शहर में सांप्रदायिक तनाव का माहौल है। पुलिस ने इस मामले में पथराव करने वाले सभी 6 आरोपियोंं को पकड़ा है। वहीं, 27 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। घटना के बाद से इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की गुस्साई भीड़ ने इलाके में जमकर तोड़फोड़ और हंगामा किया था। 

सूरत जिले के सैयदपुरा इलाके में सोमवार तड़के गणेश पूजा पंडाल पर कुछ नाबालिगों द्वारा पथराव किए जाने के बाद तनाव फैल गया। इसके बाद हजारों की संख्या में स्थानीय लोग स्थानीय पुलिस इकाई के पास पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल स्थिति को काबू करने के लिए मौके पर पहुंचा। पुलिस ने गुस्साई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया। मामले की जानकारी मिलते ही गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया और पुलिस को इस घटना में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

हर्ष संघवी ने सोमवार को कहा कि सूरत के सैयदपुरा इलाके में 6 लोगों ने गणेश पंडाल पर पथराव कर दिया और उन सभी को पकड़ लिया गया है। मंत्री ने कहा कि पुलिस ने ऐसी घटना को बढ़ावा देने वाले 27 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

Gujarat Home Minister Harsh Sanghavi visited the spot in the Sayedpura area of Surat where an incident of stone pelting on Ganesh Pandal took place earlier today.

एएनआई से बात करते हुए हर्ष संघवी ने कहा, "सूरत के सैयदपुरा इलाके में 6 लोगों ने गणेश पंडाल पर पथराव कर दिया था। इन सभी 6 लोगों को पकड़ लिया है और पुलिस ने ऐसी घटना को बढ़ावा देने वाले 27 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है। आगे की जांच जारी है। सूरत के सभी इलाकों में पुलिस तैनात है। जो लोग राज्य में शांति भंग करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि सूरत पुलिस ने यह संंकल्प लिया है कि सूरत शहर में सूरज की पहली किरण के दर्शन होने से पहले गणेश पंडाल पर पत्थर फेंकने वाले और उन्हें बहकाने वाले सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"

सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने घटना पर बात करते हुए एएनआई से कहा, "कुछ बच्चों ने गणेश पंडाल पर पथराव किया था, जिसके बाद वहां झड़प हो गई। पुलिस ने तुरंत उन बच्चों को वहां से हटा दिया। पुलिस को भी तुरंत इलाके में तैनात कर दिया गया। जहां जरूरत थी, वहां लाठीचार्ज किया गया और आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया गया। शांति भंग करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। इलाके में करीब 1,000 पुलिसकर्मी तैनात हैं और यहां आम लोग भी मौजूद हैं।

(एएनआई के इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें