Hindi Newsगुजरात न्यूज़Sasur Damad Story : Gujarat man arrested for trying to frame son-in-law with hindu hate-filled pamphlets

Gujarat : दामाद को फंसाने के लिए ससुर ने रची थी खौफनाक साजिश, छपवाए हिन्दू विरोधी नफरती पर्चे

गुजरात के सूरत में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ससुर ने अपने ही दामाद को फंसाने के लिए नफरती पर्चे छपवाकर बंटवा दिए। हालांकि, मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी सुलेमान चंद शेख एक सरकारी स्कूल में टीचर है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, सूरतSun, 17 Nov 2024 03:37 PM
share Share

गुजरात के सूरत में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ससुर ने अपने ही दामाद को फंसाने के लिए नफरती पर्चे छपवाकर बंटवा दिए। हालांकि, मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी सुलेमान चंद शेख एक सरकारी स्कूल में टीचर है।

जानकारी के अनुसार, सूरत में एक टीचर पर पर्चे के जरिये नफरत फैलाने का झूठा आरोप लगाया गया था, जो बाद में पता चला कि उसके ससुर ने छपवाए थे। रईस शेख द्वारा चलाए जा रहे एक कोचिंग सेंटर के नाम से छपे इन पर्चों में लोगों को बीजेपी और आरएसएस जैसे संगठनों का विरोध करने की ट्रेनिंग देने का दावा किया गया था। इनमें हिंदू संगठनों के खिलाफ लड़ने के तरीकों का भी प्रचार किया गया था, जिसमें लोगों से इस तरह की ट्रेनिंग के लिए स्टार ट्रेक कोचिंग सेंटर से संपर्क करने का आग्रह किया गया था।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले की गहनता से जांच करने पर पुलिस ने पाया कि ये पर्चे एक व्यक्ति द्वारा अपने दामाद को फंसाने की साजिश का हिस्सा थे। आरोपी सुलेमान चंद शेख जोकि एक सरकारी स्कूल में टीचर है, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की जांच में पता चला कि नूरानी नगर में रहने वाला 24 वर्षीय टीचर रईस शेख अपने भाई मुश्ताक के साथ स्टार ट्रेक कोचिंग क्लास चलाता है, जहां 6 से 10 क्लास तक के लगभग 50 बच्चे मैथ और सांइस पढ़ने आते हैं। रईस खुद भी गुजरात में सरकारी टीचर भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा है।

सबकुछ सही चल रहा था, लेकिन एक दिन बजरंग दल के सदस्यों ने रईस शेख से मिलकर उस पर पर्चे के जरिये हिंदुओं के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगाया। इन आरोपों से हैरान रईस ने पर्चे की जांच की और पाया कि वो फर्जी और मनगढ़ंत थे और उससे गलत तरीके से जुड़े हुए थे।

इसके बाद रईस ने तुरंत इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पर्चों पर लिखे फोन नंबर पर्सनल थे, इसलिए रईस को शक हुआ कि इसमें कोई परिचित ही शामिल है। उसने पुलिस को अपने ससुर के साथ चल रहे विवाद के बारे में भी बताया।

डीसीपी भागीरथ गढ़वी ने बताया कि रईस का अपनी पत्नी के साथ रिश्ता ठीक नहींं चल रहा था। उसके ससुर सुलेमान शेख ने पहले ही उसके खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करा रखा था।

हाल ही में एक अन्य विवाद के बाद सुलेमान कथित तौर पर अपने दामाद रईस को बदनाम करना, उसकी कोचिंग क्लास बंद कराना और उसे सरकारी नौकरी हासिल करने से रोकना चाहता था। अपने मंसूबे पूरे करने के लिए उसने अपने स्कूल के संसाधनों का उपयोग करके पांच पर्चे छपवाए थे।

सुलेमान चंद शेख को अपने दामाद के नाम से पर्चे छापने और बांटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या इस घटना में अन्य लोग भी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें