राजकोट की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 3 की मौत; 30 अब भी फंसे
- गुजरात के राजकोट में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एस्लांटिक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है। आग से अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, आग लगने के कारण बिल्डिंग में 30 लोग अब भी फंसे हुए हैं।

गुजरात के राजकोट में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां की एस्लांटिक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है। आग से अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, आग लगने के कारण बिल्डिंग में 30 लोग अब भी फंसे हुए हैं। आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। आग बुझाने का काम जारी है। इससे पहले भी राजकोट में भीषण आग का मामला सामने आ चुका है। पिछले साल हुई घटना में एक गेमिंग जोन में आग से 27 लोगों की मौत हो गई थी।
घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, राजकोट की हाईराइज एस्लांटिक बिल्डिंग के 6वें फ्लोर पर आग लगी है। इस दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। इस घटना में तीन लोगों की मौत के साथ ही फायर ब्रिगेड के जवान भी घायल हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, इस आग की घटना में मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है।
आग लगने के बाद मौके पर प्रशासन का अमला भी पहुंचा हुआ है। आग बुझाने का काम जारी है। इस घटना में फंसे हुए 30 लोगों को निकालने का काम चल रहा है। आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं।
इससे पहले राजकोट के टीआरपी गेमिंग जोन में आग लगने की घटना सामने आई थी। इस घटना में कुल 27 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद राजकोट की सभी बिल्डिंगों और गेमिंग जोन के साथ ही भीड़भाड़ वाली जगहों का ऑडिट करने का आदेश जारी किया गया था। इस दौरान लगभग एक साल बाद एक बार फिर से राजकोट में आग की बड़ी घटना सामने आई है। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के 6वें फ्लोर पर अब भी 30 लोग फंसे हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।