Hindi Newsगुजरात न्यूज़PM Modi was delighted with the victory of BJP in Gujarats civic elections, know what he said?

गुजरात के नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की जीत से गदगद हुए पीएम मोदी, जानिए क्या कहा?

  • गुजरात सरकार ने साल 2023 में पंचायतों, नगर पालिकाओं और नगर निगमों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की थी जिसके बाद यह पहला चुनाव हुआ था।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, गांधीनगर, गुजरातTue, 18 Feb 2025 11:59 PM
share Share
Follow Us on
गुजरात के नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की जीत से गदगद हुए पीएम मोदी, जानिए क्या कहा?

गुजरात में हाल ही में हुए नगरीय निकाय चुनावों के परिणाम मंगलवार को सामने आए, जिसमें सत्तारूढ़ भाजपा ने अन्य राजनीतिक दलों का सूपड़ा लगभग साफ कर दिया। पार्टी ने जूनागढ़ महानगरपालिका के अलावा 68 में से 60 नगर पालिकाओं और सभी तीन तालुका पंचायतों में जीत दर्ज कर ली। इस जीत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गदगद दिखे, जिसके बाद उन्होंने इस बारे में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गुजरात का भाजपा के साथ रिश्ता न केवल अटूट है बल्कि दिन-ब-दिन और मजबूत होता जा रहा है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, 'राज्य में हुए निकाय चुनाव में भाजपा को अपना भरपूर समर्थन और आशीर्वाद देने के लिए मैं गुजरात की जनता-जनार्दन का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। मैं इस बात से प्रसन्न हूं कि गुजरात की जनता बार-बार हमारे प्रयासों पर विश्वास व्यक्त कर रही है। यह विकास की राजनीति की एक और बड़ी जीत है। जो हमें जनता की सेवा करने के लिए और अधिक ऊर्जा देती है। इससे हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं को और अधिक ऊर्जा के साथ लोगों की सेवा करने का अवसर मिलेगा। मैं भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं, जिनके अथक परिश्रम और प्रयासों से यह शानदार विजय मिली है।'

उधर इस जीत के बाद भाजपा की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने चुनावों में पार्टी की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सरकार के जन-हितैषी कार्यों को दिया। वहीं मुख्यमंत्री पटेल ने भाजपा की जीत की सराहना की और लोगों के कल्याण के लिए समर्पण और उत्साह के साथ काम करना जारी रखने का संकल्प लिया।

मंगलवार को घोषित चुनाव परिणामों में भाजपा ने राज्य की ऐसी 15 नगरपालिकाएं भी जीत लीं, जो कि पिछली बार कांग्रेस के पास थीं। हालांकि उसके पास रही 1 सीट उसके हाथ से निकल गई। कांग्रेस पार्टी सिर्फ 1 सीट पर जीत हासिल कर सकी। वहीं समाजवादी पार्टी ने दो नगरपालिकाओं में जीत दर्ज कर शानदार प्रदर्शन किया।

राज्य निर्वाचन आयोग (SEC) के अनुसार जूनागढ़ महानगरपालिका के 15 वार्डों की कुल 60 सीटों में से 48 पर जीत हासिल कर भाजपा ने सत्ता बरकरार रखी, जबकि 11 कांग्रेस और एक निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई।

जेएमसी के साथ राज्य भर में 68 नगर पालिकाओं और तीन तालुका पंचायतों- गांधीनगर, कपड़वंज और कठलाल के लिए भी चुनाव हुए। जिनमें से भाजपा ने 60 नगर पालिकाओं और सभी तीन तालुका पंचायतों में शानदार जीत हासिल की।

निराशाजनक प्रदर्शन के साथ कांग्रेस सिर्फ देवभूमि द्वारका जिले की सलाया नगर पालिका ही जीत पाई। विपक्षी दल ने इस मुस्लिम बहुल नगर पालिका की 28 में से 15 सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखी, जबकि आम आदमी पार्टी 13 सीटें जीतकर दूसरे स्थान पर रही।

समाजवादी पार्टी ने कुटियाणा में भाजपा के हाथों से सत्ता छीन ली और पोरबंदर जिले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकंपा) शासित राणावाव नगर पालिका पर भी कब्जा जमाया। इसके अलावा पांच नगरपालिकाओं मांगरील, डाकोर, आंकलाव, छोटाउदेपुर और वावला में किसी को भी स्पष्ट बहमत नहीं मिला।

राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि 213 सीटों पर कोई चुनाव नहीं हुआ, जिन सीट पर मैदान में सिर्फ एक उम्मीदवार रहने पर उन्हें निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें