Notification Icon
Hindi Newsगुजरात न्यूज़minor boy 15 year old crashed sedan into bike killed rider critically injured pillion

मौज-मस्ती को कार लेकर आया नाबालिग, अचानक बिगड़ा बैलेंस; हुआ कुछ ऐसा की जाना पड़ेगा जेल

गुजरात के सूरत में एक नाबालिग ने अपनी सेडान कार से मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई जबकि उसके पीछे बैठा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के वक्त कार में चार दोस्त सवार थे।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, सूरतFri, 6 Sep 2024 08:24 AM
share Share

गुजरात के सूरत में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 15 साल के किशोर ने तेज रफ्तार से कार चलाते समय एक बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई जबकि उसके पीछे बैठा शख्स जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। घटना सूरत के पाल-उमरा पुल पर बुधवार सुबह घटित हुई। सेडान कार चला रहे 15 साल के लड़के ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि कार में रांदेर के चार दोस्त सवार थे और सभी की उम्र 14-15 साल है।

चारों दोस्त बुधवार रात पाल से सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एसवीएनआईटी) की ओर जा रही कार में सवार थे, जिसे किशोर अपने परिवार को बिना बताए ले आया था। पुलिस ने बताया कि रात करीब 12.30 बजे किशोर का कार से नियंत्रण खो गया। कार डिवाइडर पर जंप करते हुए मोटरसाइकिल से जा टकराई। पुलिस ने बताया कि बाइक चला रहे चिंतन मालवीय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा उसका दोस्त पार्थ मेहता एक निजी अस्पताल के आईसीयू में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है।

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि बाइक से टकराने के बाद कार पलट गई और कुछ दूर तक घिसटती चली गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में एक अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। मृतक के भाई डॉ. हिमांशु ने बताया कि 44 साल का मालवीय एक निजी कंपनी में सेल्स मैनेजर था और अपनी पत्नी, बच्चों और माता-पिता के साथ अदाजन के आलीशान एन्क्लेव सोसाइटी में रहता था। नाबालिग ड्राइवर के पिता विशाखापत्तनम में एक निजी इंपोर्ट-एक्सपोर्ट कंपनी में काम करते हैं, जबकि उसका बड़ा भाई दिल्ली में काम करता है। पुलिस ने बताया कि लड़का अपनी मां के साथ रांदेर में रहता है।

डॉ. हिमांशु द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत पर पाल पुलिस ने लड़के के खिलाफ 'गैर इरादतन हत्या' और 'तेज एवं लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण जान को जोखिम में डालने' के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद दो लड़के मौके से भाग गए, जबकि दो अन्य घटना में घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। जांच में पता चला कि कार नाबालिग के बड़े भाई की थी, जो दिल्ली में रहता है। घटना की जानकारी मिलने पर वह सूरत पहुंच गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें