वडोदरा की IOCL रिफाइनरी में विस्फोट के बाद भीषण आग, एक की मौत; बचाव अभियान जारी
गुजरात के वडोदरा के कोयली इलाके में सोमवार को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) की रिफाइनरी में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई। आग से उठते धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से देखा गया। धमाके के बाद रिफाइनरी में मौजूद कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया। एक कर्मचारी की मौत हो गई।
गुजरात के वडोदरा के कोयली इलाके में सोमवार को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) की रिफाइनरी में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई। आग से उठते धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से देखा गया। धमाके के बाद रिफाइनरी में मौजूद कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया। हालांकि इस अग्निकांड में एक संविदाकर्मी की मौत हो गई।
गुजरात के वडोदरा में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) की रिफाइनरी में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई। डीसीपी ट्रैफिक ज्योति पटेल ने कहा कि बचाव अभियान जारी है। रेसक्यू करने के बाद ही कहा जा सकता है कि क्या हो रहा है।
स्थानीय विधायक धर्मेंद्रसिंह वाघेला ने कहा, “मुझे बाजवा के सरपंच अजीत पटेल का फोन आया। उन्होंने रिफाइनरी में आग लगने की जानकारी दी। मैंने रिफाइनरी अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की। चूंकि वे आग बुझाने के अभियान में शामिल थे, इसलिए मेरी उनसे टेलीफोन पर बातचीत नहीं हो सकी।
वडोदरा के पुलिस आयुक्त नरसिम्हा कोमार ने कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि चीजें नियंत्रण में हैं। कोमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि रिफाइनरी में विस्फोट के बाद बेंजीन भंडारण टैंक में आग लग गई। प्रभावित भंडारण इकाई को अलग कर दिया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दमकल की गाड़ियां तैनात की गई हैं।
कोमर ने कहा कि मानक संचालन प्रक्रिया के तहत आईओसीएल परिसर में तरल पदार्थ का संचार रोक दिया गया था। आग न फैले, इसके लिए अन्य भंडारण टैंकों को ठंडा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिफ्ट में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को रिफाइनरी से बाहर निकाल दिया गया है। बाद की शिफ्टों के लिए रिफाइनरी पहुंचने वाले लोगों को सुरक्षा कारणों से वापस भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस, जिला प्रशासन के अधिकारी और आईओसीएल के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर हैं।
वहीं, रिफाइनरी में विस्फोट के बाद लगी आग में 32 साल के एक कर्मचारी की मौत हो गई। जवाहरनगर थाने के इंस्पेक्टर एबी मोरी ने कहा कि रिफाइनरी में आग लगने से संविदा कर्मी धीमंत मकवाना की मौत हो गई। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कोयली में IOCL रिफाइनरी में शाम करीब 4 बजे ब्लास्ट के कारण आग लग गई। धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से देखा गया। धमाके के बाद रिफाइनरी में मौजूद कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।