Hindi Newsगुजरात न्यूज़lawrence bishnoi poster in gujarat local body election results in Mehmedabad

चुनावी जीत पर 'लॉरेंस बिश्नोई' वाला जश्न, फिर चर्चा में आ गया गैंगस्टर

गुजरात में सोमवार को निकाय चुनाव के नतीजे घोषित हुए। एक बार फिर भाजपा ने कांग्रेस समेत अन्य सभी विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ करते हुए प्रचंड जीत हासिल की है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, अहमदाबादTue, 18 Feb 2025 01:09 PM
share Share
Follow Us on
चुनावी जीत पर 'लॉरेंस बिश्नोई' वाला जश्न, फिर चर्चा में आ गया गैंगस्टर

गुजरात में सोमवार को निकाय चुनाव के नतीजे घोषित हुए। एक बार फिर भाजपा ने कांग्रेस समेत अन्य सभी विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ करते हुए प्रचंड जीत हासिल की है। चुनावी जीत-हार की खबरों के बीच अचानक गैंगस्टर 'लॉरेंस बिश्नोई' भी चर्चा में आ गया है। एक काउटिंग सेंटर पर कुछ लोग लॉरेंस बिश्नोई के पोस्टर लेकर पहुंच गए।

खेड़ा जिले की मेहमदाबाद नगर पालिका पर हुए मतदान के नतीजे भी सोमवार को घोषित किए गए। यहां काउंटिंग के साथ हार-जीत का ऐलान चल रहा था। इस बीच एक प्रत्याशी के समर्थक वहां गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के पोस्टर लेकर पहुंच गए। खतरनाक गैंगस्टर के पोस्टर लेकर ये लोग नारेबाजी करने लगे। हैरानी की बात यह है कि काउंटिंग सेंटर पर भारी पुलिसबल की तैनाती के बावजूद ऐसा किया गया।

घटना मेहमदाबाद के सोनावाला हाई स्कूल परिसर के बाहर की है। एक उम्मीदवार की जीत के बाद यहां लॉरेंस बिश्नोई के पोस्टर हाथ में लेकर जश्न मनाया गया। हालांकि, पुलिस ने पोस्टरों को जब्त कर लिया। पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें