Notification Icon
Hindi Newsगुजरात न्यूज़kingpin of 2273 cr gambling racket nabbed in uae brought back to gujarat

UAE से पकड़ा गया 2273 करोड़ के जुआ रैकेट का सरगना, गुजरात लाया गया; कैसे मिली कामयाबी

अंतरराष्ट्रीय जुआ रैकेट चलाने के आरोपी को सीबीआई संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भारत ले आई है। सीबीआई ने एक बयान में कहा कि गुजरात पुलिस के अनुरोध पर इंटरपोल ने दीपक कुमार धीरजलाल ठक्कर के खिलाफ रेड नोटिस जारी किया था।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, अहमदाबादSun, 1 Sep 2024 09:03 AM
share Share

अंतरराष्ट्रीय जुआ रैकेट चलाने के आरोपी को सीबीआई संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भारत ले आई है। एक अधिकारी ने कहा कि एक सामूहिक प्रयास में सीबीआई, गुजरात पुलिस और इंटरपोल एनसीबी-अबू धाबी रविवार को संयुक्त अरब अमीरात में पकड़े गए 2,273 करोड़ रुपये से अधिक के जुआ रैकेट के कथित सरगना को वापस गुजरात लाया गया।

सीबीआई ने एक बयान में कहा कि गुजरात पुलिस के अनुरोध पर इंटरपोल ने दीपक कुमार धीरजलाल ठक्कर के खिलाफ रेड नोटिस जारी किया था। वह आपराधिक विश्वासघात, धोखाधड़ी, जालसाजी, आपराधिक साजिश, सबूतों को गायब करने और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के साथ ही जुआ रोकथाम अधिनियम के तहत अपराधों के मामलों में वांछित था।

ठक्कर अंतरराष्ट्रीय जुआ रैकेट संचालित करने के आरोप में 25 मार्च 2023 को अहमदाबाद के माधवपुरा पुलिस स्टेशन में दर्ज एक आपराधिक मामले में आरोपी है। सीबीआई के अनुसार, वह कथित तौर पर एक अंतरराष्ट्रीय अवैध आपराधिक जुआ रैकेट का सरगना है, जो विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से संचालित होता है। गुजरात पुलिस के अनुरोध पर 15 दिसंबर 2023 को इंटरपोल जनरल सचिवालय से ठक्कर के खिलाफ रेड नोटिस जारी किया गया था।

बयान में कहा गया कि गुजरात पुलिस के एक सुरक्षा मिशन ने संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा की और एक सितंबर को रेड नोटिस के साथ भारत लौटा। भारत में इंटरपोल के लिए सीबीआई कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें