Notification Icon
Hindi Newsगुजरात न्यूज़husband wife stuck in flood sit on car for two hours video viral

मौत के मुंह में इतने कूल! बाढ़ के पानी में घिरे पति-पत्नी का वीडियो हो गया वायरल

पति-पत्नी करीब दो घंटे तक कार की छत पर बैठे रहे और आखिरकार उन्हें बचा लिया गया। बचाव कार्य देखने के लिए नदी के तट पर भीड़ जमा हो गई और कई लोगों ने पानी में लगभग डूबी कार का वीडियो भी बनाया।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, साबरकांठा, भाषाMon, 9 Sep 2024 08:19 AM
share Share

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बाढ़ के पानी में लगभग डूब चुकी कार की छत पर पति-पत्नी आराम से बैठे हुए हैं। मामला गुजरात के साबरकांठा जिले का है। यहां एक कार उफनती नदी में फंस गई और उसमें सवार दंपति ने दो घंटे अपनी कार की छत पर किसी तरह बैठे रहकर अपनी जान बचाई।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। एक तरफ जहां कुछ लोग पति-पत्नी की हिम्मत की दाद दे रहे हैं तो वहीं कुछ इस बात पर हैरानी जता रहे हैं कि इतनी भयंकर स्थिति में भी ये इतने बेफिक्र कैसे हैं?

कैसे फंसे पति-पत्नी?

सुरेश मिस्त्री ने बताया कि उनके आगे एक और गाड़ी पुल से सुरक्षित निकल गई था तो उन्हें लगा कि पुल को पार करने में कोई खतरा नहीं है, इसलिए उन्होंने पानी में डूबे पुल से निकलने की कोशिश की।

उन्होंने कहा, ‘‘जब हम नदी पार कर रहे थे, तभी जलस्तर और बढ़ गया और बहाव इतना तेज हो गया कि हमारी कार पुल से लगभग 1.5 किलोमीटर दूर तक बह गई।’’ उन्होंने बताया कि उन्होंने मदद के लिए दमकल विभाग और पुलिस को बुलाया।

अधिकारियों ने घटना बारे में जानकारी देते हुए बताया, इदर कस्बे में करोल नदी के तेज बहाव के कारण सुरेश मिस्त्री और उनकी पत्नी के बचाव अभियान में शुरुआत में परेशा हुई लेकिन जल स्तर कम होने के बाद स्थानीय अग्निशमन अधिकारियों ने उन्हें बचा लिया।अग्निशमन अधिकारी कमल पटेल ने बताया कि कार करोल नदी पर बने पुल से गुजर रही थी और तभी नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ने के कारण वह बहकर लगभग 1.5 किलोमीटर दूर चली गई।

पानी में डूबी कार, ऐसे बची दोनों की जान

पटेल ने बताया कि कार पानी में लगभग डूब गई थी और उसकी केवल छत ही दिखाई दे रही थी। अधिकारी ने बताया कि इस बीच, दंपति कार से बाहर निकलकर किसी तरह छत पर चढ़ गया। उन्होंने बताया कि पति-पत्नी करीब दो घंटे तक छत पर बैठे रहे और आखिरकार उन्हें बचा लिया गया। बचाव कार्य देखने के लिए नदी के तट पर भीड़ जमा हो गई और कई लोगों ने पानी में लगभग डूबी कार का वीडियो भी बनाया।

उन्होंने बताया कि इस बीच, नाव सहित बचाव दल को मदद के लिए बुलाया गया और वह जब तक वहां पहुंचा तब तक दंपति को पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।

सोशल मीडिया पर लोगों ने क्या कहा?

कुछ लोग इतने मुश्किल समय में दोनों की हिम्मत देखते हुए उनकी सराहना कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों को उनके इतने कूल रहने पर हैरानी हो रही है। एक यूजर ने कहा, ऐसा लग रहा है जैसे दोनों पिकनिक मनाने गए हैं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा घर गृहस्थी की बातें करते पति-पत्नी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें