ट्यूमर का इलाज न कराने पर महिला ने दी जान, ससुर ने दामाद के खिलाफ दर्ज कराया केस
गुजरात में अहमदाबाद के घाटलोदिया इलाके में कथित तौर पर घरेलू उत्पीड़न के एक मामले में पुणे की रहने वाली 37 वर्षीय महिला ने दूसरी शादी के 7 महीने बाद ही आत्महत्या कर ली। आंख के ट्यूमर से जूझ रही महिला का कथित तौर पर उसके पति ने इलाज कराने से इनकार कर दिया था।
गुजरात में अहमदाबाद के घाटलोदिया इलाके में कथित तौर पर घरेलू उत्पीड़न के एक मामले में पुणे की रहने वाली 37 वर्षीय महिला ने दूसरी शादी के 7 महीने बाद ही आत्महत्या कर ली। आंख के ट्यूमर से जूझ रही महिला का कथित तौर पर उसके पति ने इलाज कराने से इनकार कर दिया था, जिसके चलते उसने खुदकुशी कर ली। महिला के पिता ने इस संबंध में दामाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
मृतका के पिता द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार, यह घटना पिछले शुक्रवार को हुई।उन्होंने पुलिस को बताया कि बेटी की बीमारी के कारण उसके पहले पति ने उसे 2022 में छोड़ दिया था। उनकी बेटी ने 2012 में पुणे के एक व्यक्ति से शादी की थी और उनका एक बेटा था। 2019 में महिला को उसकी बाईं आंख के ऊपर ट्यूमर का पता चला, जिसके लिए उसकी सर्जरी हुई।
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पिता ने पुलिस को बताया, "सर्जरी के बाद मेरी बेटी और नाती हमारे घर रहने आ गए। पहले पति ने हमें मैसेज भेजा, जिसमें कहा गया कि वह मेरी बेटी या उसके बेटे को वापस नहीं चाहता। इसके बाद, वह 2021 में कानूनी तौर पर उससे अलग हो गई।"
तलाक के बाद उसने नई शुरुआत की उम्मीद में अप्रैल 2024 में दोबारा शादी की। उसका दूसरा पति राजस्थान से था और घाटलोदिया में बस गया था। उसने महिला के परिवार को आश्वासन दिया कि वह ट्यूमर का इलाज करवाएगा।
पिता ने अपनी शिकायत में कहा कि शादी के तुरंत बाद दामाद ने छोटी-छोटी घरेलू समस्याओं को लेकर उनकी बेटी को परेशान करना शुरू कर दिया। वह उसे कभी डॉक्टर के पास नहीं ले गया। बेटी ने हमें बताया कि उसने जून में उसे अबॉर्शन के लिए भी मजबूर किया।
8 नवंबर को दोपहर 2.53 बजे महिला ने अपनी मां को मैसेज किया, जिसमें कहा गया था कि उसने बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ खाए हैं और तकिए के नीचे सुसाइड नोट छोड़ दिया है। उसके माता-पिता ने उसे फोन किया, लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ था। उन्होंने पुणे से घाटलोदिया पुलिस को फोन किया और मदद मांगी। पुलिस की एक टीम उसके घर पहुंची, लेकिन उसे मृत पाया।
उसका अंतिम संस्कार और मौत के बाद की रस्में करने के बाद उसके पिता ने बेटी के पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।