गुजरात में हिंदू लड़के की हत्या पर भारी तनाव, थाने के सामने 'जय श्रीराम' के नारे; सड़क पर उतरी भीड़
- गुजरात के वडोदरा में धार्मिक तनाव फैल गया है। दरअसल, भाजपा के एक नेता के बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारे की पहचान बाबर के रूप में हुई है। वह हिस्ट्रीशीटर अपराधी है।
गुजरात के वडोदरा में धार्मिक तनाव फैल गया है। दरअसल, भाजपा के एक नेता के बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारे की पहचान बाबर के रूप में हुई है। वह हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। इस हत्याकांड के बाद भारी संख्या में आक्रोशित भीड़ मेहता वाडी इलाके में पुलिस स्टेशन पहुंची। वहां ‘जय श्रीराम’ के नारे लगे। पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की गई। मृतक की पहचान तपन परमार के रूप में हुई है। पुलिस ने साफ-साफ बताया है कि तपन किसी लड़ाई-झगड़े में शामिल नहीं था। ऐसे में आखिर वडोदरा में ऐसा क्या हुआ कि एक बेकसूर की हत्या कर दी गई?
अस्पताल में गोदा गया चाकू
डीसीपी वडोदरा पन्ना मोमाया के मुताबिक, मेहता वाडी इलाके में देर रात हिंदू और मुस्लिम लड़कों के बीच झगड़ा हो गया। विवाद के बाद दोनों तरफ से हाथापाई भी हुई। (मारपीट में घायल होने के बाद) दोनों कौम के लड़के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुए। हॉस्पिटल में पुलिस के पहुंचने से पहले ही बाबर ने तपन को चाकू मार दिया। इस वजह से तपन की मौत हो गई। दरअसल, तपन भाजपा के पूर्व पार्षद का बेटा है।
तपन की कोई गलती नहीं थी: पुलिस
डीसीपी वडोदरा ने बताया कि इलाके में शांति बनाए रखने के लिए फोर्स की तैनाती की गई है। इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपी को सजा दी जाएगी। हम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। दरअसल, तपन के दोस्त को उसी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था। तपन वहां अपने दोस्त से मिलने गया था। पुलिस अधिकारी ने साफ-साफ बताया कि तपन किसी भी झगड़े में शामिल नहीं था। लेकिन वहां चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी गई।
खूंखार अपराधी है बाबर
डीसीपी पन्ना मोमाया ने बताया कि आरोपी बाबर की पास्ट हिस्ट्री है। वो कई बार गिरफ्तार हो चुका है। वो हमेशा से पुलिस के वॉच में रहा है। वह हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। उसके अपराध को ध्यान में रख कर हम कड़ी कार्रवाई करेंगे। इस घटना के बाद इलाके में भारी तनाव है। आक्रोशित लोग जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है। लोग सड़क पर उतर गए हैं। बेकसूर की हत्या के इंसाफ के लिए नाराज भीड़ 'जय श्रीराम' के नारे लगा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।