Hindi Newsगुजरात न्यूज़Gulab Singh Rajput fielded as Congress candidate for Vav Assembly seat by-election in Gujarat

गुजरात की वाव सीट पर कांग्रेस ने गुलाब सिंह राजपूत को बनाया उम्मीदवार, 13 नवंबर को होगी वोटिंग

गुजरात के बनासकांठा जिले में वाव विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने गुलाब सिंह राजपूत को अपना उम्मीदवार बनाया है। वाव विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और मतगणना 23 नवंबर को होगी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, बनासकांठाFri, 25 Oct 2024 10:34 AM
share Share
Follow Us on

गुजरात के बनासकांठा जिले में वाव विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने गुलाब सिंह राजपूत को अपना उम्मीदवार बनाया है। वाव विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और मतगणना 23 नवंबर को होगी।

जून में बनासकांठा से लोकसभा सांसद चुने जाने पर कांग्रेस विधायक गेनीबेन ठाकोर के इस्तीफे के बाद वाव विधानसभा सीट खाली हो गई थी। लोकसभा चुनाव में, गेनीबेन ठाकोर कांग्रेस की एकमात्र उम्मीदवार थी, जिन्होंने गुजरात में जीत दर्ज की थी। वाव कांग्रेस का गढ़ रहा है, जहां से गेनीबेन 2017 और 2022 में चुनाव जीती थीं।

राज्य की 182 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 12 विधायक हैं, जबकि सत्तारूढ़ भाजपा के 161 सदस्य हैं। सदन में ‘आप’ के 4, समाजवादी पार्टी का एक विधायक और दो निर्दलीय विधायक भी हैं।

पीटीआई के अनुसार, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दल हैं, इसलिए ‘आप’ यहां अपना प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला लिया है। गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा, ‘‘चूंकि दोनों दल ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा हैं, इसलिए हमारे बीच यह सहमति बनी है कि कांग्रेस उम्मीदवार वाव सीट पर उपचुनाव लड़ेगा और ‘आप’ कोई प्रत्याशी नहीं उतारेगी।’’

गुजरात ‘आप’ के प्रवक्ता करण बरोट ने भी पुष्टि की कि उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ अपने समझौते के तहत वाव सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी।

चुनाव आयोग (ईसी) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार शुक्रवार दोपहर 3 बजे तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें