गुजरात में 4 दिन चलेगी झुलसाने वाली लू, 42 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान; यलो अलर्ट
Gujarat Mausam: एक तरफ जहां उत्तर पश्चिमी भारत और पश्चिमी हिमालय के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का मौसम बनने वाला है तो दूसरी तरफ गुजरात में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है।

गुजरात में भीषण गर्मी पड़ने वाली है। मौसम विभाग की मानें तो एक तरफ जहां उत्तर पश्चिमी भारत और पश्चिमी हिमालय के अलग-अलग हिस्सों में बारिश तो दूसरी तरफ गुजरात में लू चलने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि गुजरात के विभिन्न हिस्सों में चार दिन तक भीषण लू चलेगी। इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। 9 से 12 मार्च के दौरान दक्षिण गुजरात क्षेत्र और सौराष्ट्र-कच्छ के तटीय क्षेत्रों में गर्म और आर्द्र हवा के कारण असुविधाजनक स्थिति रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है। सौराष्ट्र और कच्छ के अंदरूनी हिस्सों और उत्तरी गुजरात रीजन के आस-पास के हिस्सों और दक्षिण गुजरात रीजन के कुछ हिस्सों में अगले 3 से 4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किए जाने की संभावना है। मौसम विभाग ने तीन से चार दिनों के दौरान इन हिस्सों में लू चलने की संभावना जताई है।
IMD ने 9 मार्च को सौराष्ट्र और कच्छ के सुरेंद्रनगर, राजकोट, अमरेली और कच्छ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना जताई है। इसको लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया है। 10 मार्च को बनासकांठा, साबरकांठा, गांधीनगर अहमदाबाद, सूरत, सुरेंद्रनगर, राजकोट, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, बोटाद, कच्छ, वलसाड और दमन जिलों के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति और तेज होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने 11 मार्च को बनासकांठा, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, सुरेंद्रनगर, राजकोट, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, बोटाद, कच्छ और वलसाड जिलों के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति प्रबल होने की संभावना है। वहीं 12 मार्च को बनासकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट, अमरेली और भावनगर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना है। इन दोनों ही दिनों के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया गया है। कुल मिलाकर गुजरात में चार दिन तक जोरदार लू चलने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।