Hindi Newsगुजरात न्यूज़gujarat surat 6 year old girl child died after drunk car driver ran over her full details

वड़ोदरा के बाद अब सूरत में, नशे की धुत में कार सवार ने ली 6 साल की बच्ची की जान

  • गुजरात के सूरत में नशे की धुत में कार चालक ने 6 साल की बच्ची की जान लेली। बच्ची एक सुरक्षा गार्ड की थी। यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई सुरक्षा गार्ड की बेटी एक गेटेड सोसाइटी के अंदर अपने दोस्तों के साथ खेल रही थी।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, सूरत, पीटीआईMon, 17 March 2025 03:33 PM
share Share
Follow Us on
वड़ोदरा के बाद अब सूरत में, नशे की धुत में कार सवार ने ली 6 साल की बच्ची की जान

गुजरात के सूरत में नशे की धुत में कार चालक ने 6 साल की बच्ची की जान लेली। बच्ची एक सुरक्षा गार्ड की थी। यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई सुरक्षा गार्ड की बेटी एक गेटेड सोसाइटी के अंदर अपने दोस्तों के साथ खेल रही थी।

फुटेज में दिखा कि चालक पहले मुख्य गेट से टकराता है,जिसके नीचे बच्ची फंस गई और फिर सामने से आ रहा नशे में धुत कार चालक ने बच्ची पर गाड़ी चढ़ा दी। उसके पास खड़े लोग उसकी ओर दौड़े और उसे बचाने के लिए गेट उठाया, लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक हुंडई i20 कार जब्त कर ली गई है। यह घटना वडोदरा दुर्घटना को लेकर व्यापक आक्रोश के बीच हुई है,जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी। यह दुर्घटना शुक्रवार को हुई जब 20 वर्षीय कानून के छात्र रक्षित चौरसिया द्वारा चलाई जा रही एक कार दोपहिया वाहनों से टकरा गई। एक वायरल वीडियो में उसे दुर्घटना के बाद कार से बाहर निकलते हुए और एक और राउंड चिल्लाते हुए दिखाया गया है। उसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।